क्या 18 मई फिर से RCB का लकी डे बनेगा? IPL 2025 के प्लेऑफ की रेस में अहम मोड़

18 मई: RCB के लिए फिर से भाग्यशाली दिन?
RCB
18 मई: RCB के लिए फिर से भाग्यशाली दिन?Source : social media
Published on

आईपीएल का रोमांच चरम पर है और तारीख है 18 मई, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस के लिए बेहद खास मानी जा रही है। ठीक एक साल पहले यानी 18 मई 2024 को RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर प्लेऑफ का टिकट कटाया था। और अब 2025 में भी एक बार फिर यही तारीख टीम के नसीब को तय करने वाली है। मगर इस बार बिना मैदान में उतरे। RCB ने IPL 2025 में अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने 8 मुकाबले जीते, 3 हारे और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा। उस एक अंक के साथ RCB के खाते में 17 पॉइंट्स हो चुके हैं, जिससे वो पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है। लेकिन इसके बावजूद उनकी प्लेऑफ की स्थिति अभी पूरी तरह से पक्की नहीं है।

18 मई का समीकरण: किसका क्या होगा?

आज, यानी 18 मई, IPL में दो मुकाबले खेले जाएंगे, और इन दोनों का नतीजा RCB के भाग्य को तय करेगा। पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स (जयपुर) के बीच होगा। अगर राजस्थान जीतता है तो RCB सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, चाहे वो खुद मैदान पर ना भी हो। अगर पंजाब जीतता है। RCB को दूसरी टीमों की ओर उम्मीद से देखना होगा

दूसरा मुकाबला: गुजरात टाइटंस vs दिल्ली कैपिटल्स

अगर पंजाब ने राजस्थान को हरा दिया, तो फिर RCB के प्लेऑफ में पहुंचने की दूसरी उम्मीद यही है कि गुजरात दिल्ली को हरा दे। अगर दिल्ली भी जीत जाती है, तो न सिर्फ RCB की राह मुश्किल हो जाएगी, बल्कि प्लेऑफ की तस्वीर और उलझ जाएगी।

क्या RCB के लिए 18 मई फिर से बन सकता है "लकी डे"?

RCB के लिए सबसे अच्छा और आसान रास्ता यही है कि राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स को मात दे दे। वैसे भी राजस्थान की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है, तो RCB को उम्मीद होगी कि वो अपने होम ग्राउंड पर एक अच्छी विदाई चाहेगी। वहीं अगर चीजें उलटी होती हैं, तो RCB की किस्मत अब सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस पर नहीं, बल्कि बाकी टीमों के नतीजों पर भी टिकी है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com