क्या Sanju Samson के लिए Jadeja, Ruturaj की बलि चढ़ाएगा CSK ? RR की शर्त से CSK में उथल पुथल

RR की शर्त से CSK में उथल पुथल
Sanju Samson
RR की शर्त से CSK में उथल पुथलSource: Social Media
Published on

IPL 2026 से पहले ट्रांसफर मार्केट में हलचल तेज हो गई है और इसकी सबसे बड़ी वजह बने हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन। सूत्रों के मुताबिक, सैमसन ने टीम मैनेजमेंट से नई फ्रेंचाइज़ी में खेलने की इच्छा जताई है। उनकी पहली पसंद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मानी जा रही है। राजस्थान रॉयल्स ने भी इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए CSK से बातचीत शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, RR चाहता है कि सैमसन के बदले उन्हें रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ या शिवम दूबे में से कोई एक खिलाड़ी मिले। हालांकि चेन्नई की ओर से अभी तक कोई पुख्ता जवाब सामने नहीं आया है।

IPL ऑक्शन से करीब एक हफ्ते पहले तक टीमें आपसी सहमति से खिलाड़ियों की अदला-बदली कर सकती हैं। इस दौरान किसी खिलाड़ी को सीधे कैश डील के जरिए या फिर दूसरे खिलाड़ी के बदले में ट्रेड किया जाता है। यही रणनीति राजस्थान रॉयल्स भी अपनाना चाह रहा है। रिपोर्ट्स बताते हैं कि IPL 2025 के समाप्त होने के बाद सैमसन अमेरिका में CSK मैनेजमेंट और हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग से मिल चुके हैं। इतना ही नहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भी इस स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज में रुचि दिखा चुका है।

अगर राजस्थान और चेन्नई के बीच समझौता नहीं हो पाता है, तो सैमसन को IPL 2026 के ऑक्शन में उतारा जा सकता है, जहां उनकी बोली करोड़ों में पहुंचने की पूरी संभावना है। संजू सैमसन 2013 से IPL में खेल रहे हैं, जहाँ उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की लिए ही खेला है, उन्होंने अपने करियर में कुल 177 मैच खेले हैं जहाँ 30.95 की औसत और 139.05 के स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने कुल 4704 रन बनाये हैं, इसके अलावा उन्होंने इस दौरान कुल 3 शतक और 26 अर्धशतक भी लगाए हैं और 379 चौके केआर साथ 219 छक्के भी लगाए हैं

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com