विराट के शतक पर पत्नी अनुष्का ने इस तरह जाहिर किया अपना प्यार

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच कल यानि 1 फरवरी को पहला वनडे मैच खेला गया है। साउथ अफ्रीका के साथ पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेल कर इंडिया को पहली वनडे में जीत दिलाई है। भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीता है।

विराट कोहली ने इस मैच में शानदार 112 रनों की जबरदस्त पारी खेली है। विराट की इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी बनाया गया है।

विराट कोहली की इस शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहले वनडे में जीत हासिल की है और सीरिज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

विराट कोहली के शतक बनाने के बाद उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो स्टोरी में विराट कोहली की शतक की फोटो पोस्ट कर डाली।

अनुष्का ने विराट की एक नहीं तीन फोटो शेयर की और लिखा कि वॉट अ गाय और साथ में उन्होंने दिल बनाया।

2018 का कोहली का यह पहला वनडे शतक है। साथ विराट कोहली का साउथ अफ्रीका में यह पहला शतक भी बनाया है। अनुष्का अपने बिजी शेड्यूल के चलते उनके साथ नहीं हैं लेकिन वह भारत में रहकर अपने पति विराट को पूरा सपोर्ट कर रही हैं।

टीम इंडिया जब साउथ अफ्रीका टूर पर आई थी तो अनुष्का शर्मा भी विराट कोहली के साथ पहुंची थीं।

लेकिन टेस्ट सीरीज से पहले ही वो भारत लौट आईं थीं क्योंकि काफी समय से वो फिल्मों से दूर थीं और उन्हें अपने बाकी प्रोजेक्ट निपटाने थे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Exit mobile version