शिखर धवन का परिवार आखिर क्यों फंसा एयरपोर्ट पर, एमिरेट्स एयरलाइंस ने की थी बदसलूकी

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कल यानि शुक्रवार को एमिरेट्स एयरलांइस को आड़े हाथों ले लिया। बता दें कि शुक्रवार को टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चली गई हैं। टीम के बेहतरीन बल्लेबाज शिखर धवन भी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रहे थे लेकिन एयरलाइंस ने धवन की पत्नी और बच्चों को विमान में जाने से रोक दिया था। भारतीय टीम ने शुक्रवार की सुबह दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर कदम रख दिया था।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरिज खेलेंगे। खबरों की माने तो शिखर धवन ने एमिरेट्स एयरलाइंस पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र और बच्चों के साथ पत्नी ऐशा मुखर्जी का पहचान पत्र साथ लाने की सूचना नहीं दी थी।

धवन ने ट्विटर पर लिखा कि एमिरेट्स विमानसेवा का बिल्कुल गैरपेशवर रवैया। मैं अपने परिवार के साथ दक्षिण अफ्रिका जा रहा था और मेरे बच्चे दुबई से दक्षिण अफ्रीका का विमान नहीं पकड़ सके। उन्होंने मुझसे बच्चों का प्रमाण पत्र और अन्य कागजात मांगे जो उस समय हमारे पास नहीं थे।

धवन ने कहा, “वह दुबई हवाईअड्डे पर हैं वो कागजात आने का इंतजार कर रहे हैं। एमिरेट्स ने मुंबई में इस बारे में क्यों नहीं बताया। एमिरेट्स का एक कर्मचारी बिना किसी बात के बुरा व्यवहार कर रहा था।”

विमान कंपनी ने इस मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा है कि वह सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के कानून का पालन कर रहे थे।

एमिरेट्स के प्रवक्ता ने कहा, “हम जानते हैं कि उनका परिवार तय कार्यक्रम के मुताबिक सफर नहीं कर सका। हमें असुविधा के लिए खेद है। हालांकि एक जून 2015 से दक्षिण अफ्रीका के नियमों के मुताबिक, 18 साल की उम्र से कम का कोई भी शख्स दक्षिण अफ्रीका आता है तो उसे अपने माता-पिता संबंधी कागज दिखाने पड़ेंगे।”

सभी एयरलाइंस की तरह हमें भी हर देश के कानून का पालन करना पड़ता है और यह यात्रियों की भी जिम्मेदारी है जिन्हें यात्रा से जरूरी सभी संबंधित कागजात अपने साथ रखने होते हैं।”

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Exit mobile version