रियान पराग क्यों बने राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान, RR के पूर्व खिलाड़ी ने बताई वजह

By Nishant Poonia

Published on:

राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन की चोट के कारण रियान पराग को आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों के लिए कप्तान नियुक्त किया है। पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने पराग की तारीफ करते हुए कहा कि वह टीम के लिए अच्छा उदाहरण पेश करेंगे। पराग ने राज्य स्तर पर भी शानदार कप्तानी की है और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। संजू सैमसन पराग को कप्तानी में पूरी मदद करेंगे।

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों के लिए रियान पराग को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। यह फैसला टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन की चोट के कारण लिया गया है। संजू इस समय चोटिल हैं और पहले तीन मैचों में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे, लेकिन वह एक सब्स्टिट्यूट-इंपैक्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। इस कारण, रियान पराग को कप्तानी सौंपने का निर्णय लिया गया।

रियान पराग की कप्तानी पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत ने अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि पराग अपनी कप्तानी से टीम के लिए अच्छा उदाहरण पेश करेंगे। श्रीसंत ने याद किया कि पराग ने राज्य स्तर पर भी कप्तानी की थी और वहां उनका प्रदर्शन शानदार था। वह घरेलू क्रिकेट में भी लगातार अच्छा खेल रहे हैं, और उनका प्रदर्शन टीम के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

आईपीएल 2025: सीएसके की ताकत, कमजोरियां और गायकवाड़ की कप्तानी की चुनौतीरियान पराग

श्रीसंत ने आगे कहा कि संजू सैमसन भले ही कप्तान नहीं हैं, लेकिन वह पराग को कप्तानी में पूरी मदद करेंगे। टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं जो पराग को सपोर्ट करेंगे। पिछले सीजन में भी पराग ने शानदार प्रदर्शन किया था और टीम के टॉप स्कोरर्स में उनका नाम था।

श्रीसंत ने यह भी बताया कि जब रियान पराग को टीम से बाहर किए जाने की संभावना थी, तो उन्होंने शानदार वापसी की और 500 रन बनाए। यह प्रदर्शन ही था जिसके चलते उन्हें कप्तानी का मौका मिला। उन्होंने कहा, “यह युवा खिलाड़ियों के लिए एक बहुत अच्छा संदेश है। इसका मतलब यह है कि आपकी उम्र या पृष्ठभूमि से ज्यादा अहम आपका प्रदर्शन है। अगर आप मुश्किलों के बावजूद मजबूत वापसी कर सकते हैं, तो आपको मौके मिलेंगे। रियान पराग ने यही साबित किया है, और अब वह राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बने हैं।”

राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल 2025 की शुरुआत 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में होगी।