
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अब टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। दोनों अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में जब अगस्त में भारत का बांग्लादेश दौरा तय हुआ, तो माना गया कि ये दोनों खिलाड़ी उस सीरीज में खेलते दिखेंगे। लेकिन अब उस पूरे दौरे को लेकर ही सस्पेंस बन गया है।बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि उन्होंने BCCI से बात की है, लेकिन भारत ने अब तक इस दौरे की पुष्टि नहीं की है। वजह ये है कि भारत सरकार की तरफ से दौरे को लेकर अभी तक कोई अनुमति नहीं मिली है। जब तक सरकार की तरफ से हरी झंडी नहीं मिलती, तब तक BCCI कोई पक्का फैसला नहीं ले सकता।
दौरे की शुरुआत 17 अगस्त से होनी है। पहले तीन वनडे मैच खेले जाएंगे और उसके बाद तीन टी20 मुकाबले होंगे। चूंकि रोहित और विराट अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं, तो जाहिर था कि फैंस उन्हें इस सीरीज में खेलते देखना चाहते थे। लेकिन अगर सरकार की तरफ से मंजूरी नहीं मिलती, तो सिर्फ ये सीरीज ही नहीं, शायद फैंस का एक और मौका भी चला जाएगा।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ये भी कहा है कि अगर भारत अगस्त में नहीं आ पाता, तो BCCI ने वादा किया है कि अगली खाली विंडो में टीम इंडिया दौरा जरूर करेगी। लेकिन जो सीरीज अभी होनी थी, उसका रुक जाना किसी के लिए अच्छा नहीं होगा न खिलाड़ियों के लिए, न फैंस के लिए। अब सबकी नजरें सरकार की तरफ हैं। अगर जल्द फैसला हो गया, तो हो सकता है रोहित और विराट एक बार फिर मैदान पर साथ नजर आएं। वरना ये दौरा टल भी सकता है।