भारत-पाकिस्तान मैच में कौन होगा विजेता? जानिए क्या कहते है एशिया कप के आंकड़े

By Desk Team

Published on:

शनिवार, 15 सितंबर से एशिया कप 2018 की शुरुआत हो चुकी है। पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में क्रिकेटप्रेमियों को जिस मुकाबले का सबसे ज्यादा इंतजार है, वह है आगामी 19 सितंबर को होनेवाला भारत और पाकिस्तान का मैच।क्रिकेट के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों के बीच होनेवाले इस महा मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी हैं।

दोनों टीमें इस समय बढ़िया फॉर्म में हैं, ऐसे में किसका पलड़ा भारी रहेगा, यह कहना मुश्किल है। लेकिन अंदाजा लगानेवाले तो लगाते ही हैं।कोई कहता है कि विराट कोहली के अनुपस्थिति से टीम का प्रदर्शन पर असर तो होगा, लेकिन रोहित शर्मा को महेंद्र सिंह धौनी की गाइडेंस मिलेगी और टीम इंडिया यह मैच जीत लेगी।

लेकिन इस मुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में खेलें गए मुकाबलों पर एक नजर डालते है

एशिया कप में दोनों टीमों के बीच 12 मैच खेले गए हैं। जिनमें टीम इंडिया ने 6 मैच जीते वहीं पाकिस्तान को 5 मैचों में सफलता मिली।

1- एशिया कप 1984: भारत ने पाकिस्तान को 54 रनों से हराया।

2- एशिया कप 1988: भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी।

3- एशिया कप 1995: पाकिस्तान ने भारत को 97 रनों के विशाल अंतर से हराया।

4- एशिया कप 1997: बारिश के कारण मैच नहीं हो सका।

5- एशिया कप 2000: पाकिस्तान ने भारत को 44 रनों से पटखनी दी।

6- एशिया कप 2004: पाकिस्तान ने भारत को 59 रनों से हराया।

8- भारत ने ग्रुप मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, वहीं सुपर फोर ग्रुप में पाकिस्तान ने भारत को हराया।

9- एशिया कप 2010: भारत ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया।

10- एशिया कप 2012: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा।

11- एशिया कप 2014: पाकिस्तान ने भारत को 1 विकेट से परास्त किया।

12- एशिया कप 2016: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी।

एशिया कप 2018: भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान) शिखर धवन ( उपकप्तान) के एल राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडेय, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद।

एशिया कप 2018: पाकिस्तान की टीम

सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शान मसूद, शोएब मलिक, हैरिस सोहेल, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, जुनैद खान, उस्मान खान, शाहीन अफरीदी, आसिफ अली, मोहम्मद आमिर।