भारत का टेस्ट कप्तान कौन? गंभीर की मीटिंग में होगा फैसला

रोहित के संन्यास के बाद कप्तानी की दौड़ में गिल और बुमराह
Shubman Gill
Shubman GillImage Source: Social media
Published on

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है जिसके बाद हर किसी के जेहन में एक ही सवाल है अगर रोहित नहीं तो कौन होगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान, हाल ही में बहुत सी रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था की शुबमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन अब कुछ खबरे आ रही है की भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने कॅप्टेन्सी को लेकर एक मीटिंग रखी है, भारत को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है जिसके लिए अभी तक भारत की टीम और कप्तान की घोषणा नहीं की गयी है।

जसप्रीत बुमराह को पहले कप्तान के रूप में देखा जा रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया में सिडनी टेस्ट के दौरान वो कप्तानी कर रहे थे जब उन्हें इंजरी की वजह से मैदान छोड़कर जाना पड़ा था हाला की उन्होंने पर्थ टेस्ट में भी कप्तानी की थी और अपनी कप्तानी में भारत को मैच भी जिताया था लेकिन इंजरी एक बड़ा कारण है जिसकी वजह से अभी भी जसप्रीत बुमराह को कप्तानी नहीं मिल सकती क्यों की उनके सारे टेस्ट मुकाबले खेलने की संभावना बहुत कम है।

बुमराह को टेस्ट कप्तानी नहीं दिए जाने की खबरों पर भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा

मैं इस बात से हैरान हूं कि हम टेस्ट कप्तान के तौर पर बुमराह के अलावा किसी और विकल्प पर विचार कर रहे हैं।' उसकी चोटों के बारे में चिंतित हैं?

सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा करने के लिए मुख्य कोच गौतम गंभीर की मुंबई में मौजूदगी से यह अफवाह फैल गई कि शुभमन गिल अभी भी कप्तानी की भूमिका के लिए तैयार नहीं हैं।

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir Image Source: Social Media

नए कप्तान के लिए कुछ दिन पहले दिल्ली में मुख्य कोच के साथ लंबी बैठक होने के बाद, चयनकर्ताओं या गंभीर के लिए अपने मूल रुख से पीछे हटने की बहुत कम संभावना है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com