भारतीय टीम को हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा | भारत ने दस साल बाद BGT सीरीज गंवाई है | अब वो इस हार के बाद खुद को आने वाले चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए तैयार करने की कोशिश में लग जायेंगे | कई रिपोर्ट्स के अनुसार, ICC ने सभी टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी स्क्वाड की घोषणा करने के लिए 12 जनवरी, 2025 तक का समय दिया है | सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम 11 जनवरी को ही अपनी टीम की घोषणा कर सकती है | आइयें जानते है की भारत किन 15 संभावित खिलाड़ियों और रिज़र्व खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए अबू धाबी लेकर जा सकते है |
भारतीय टीम के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाज़, रोहित शर्मा और विराट कोहली काफी संसय से खराब फॉर्म से गुज़र रहे है | हालांकि अगर ODI क्रिकेट की बात की जाए तो ये दोनों ही खिलाड़ी इस फॉर्मेट में सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक है | वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर रोहित का रिकॉर्ड काफी बेहतरीन है, जबकि कोहली इस फॉर्मेट के सबसे निरंतरित खिलाड़ियों में से एक है | इसलिए इन दो खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम से बिलकुल भी बाहर नहीं किया जा सकता |
21 वर्षीय नितीश कुमार रेड्डी ने हाल ही में समाप्त हुई BGT सीरीज में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक अहम शतक भी लगाया | इसलिए, यह देखना आश्चर्यजनक नहीं होगा की भारत उन्हें इंग्लैंड सीरीज के दौरान वनडे डेब्यू करने का मौका दे और फिर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यों की स्क्वाड में शामिल करे |
केएल राहुल वनडे फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी है, उन्होंने कई बार वनडे बल्लेबाज़ के रूप में अपनी प्रतिभा साबित की है | उन्होंने ये भी दिखाया है की वो किसी भी नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते है, इसलिए वो प्लेइंग XI में शामिल किए जा सकते है | हालांकि ऋषभ पंत को रिज़र्व कीपर के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा |
भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को 5वें और अंतिम BGT टेस्ट के दौरान पीठ में तकलीफ हो गई थी, जिसके कारण वो दूसरी इनिंग में मैदान के बाहर रहे और गेंदबाज़ी नहीं कर पाए | हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ घरेलु सीरीज में बुमराह भाग नहीं ले पाएंगे | हालांकि, पूरी उम्मीदें है की बुमराह फरवरी में शुरु होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिट हो जाएंगे और टीम का हिस्सा बनेंगे |
दूसरी ओर वनडे विश्व कप 2023 में भारत के हीरो रहे मोहम्मद शामी भी चोट से उबरकर अब पूरी तरह फिट हो गए है और डोमेस्टिक टूर्नामेंटों में गेंदबाज़ी करते दिखे है | बुमराह और शमी की गेंदबाज़ी जोड़ी भारत के लिए हमेशा काफी प्रभावशाली साबित होती है, इसलिए उम्मीद करते है की ये दोनों खिलाड़ी ही इस इवेंट के लिए तैयार रहे |
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, सूर्य कुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)