कौन है वैभव सूर्यवंशी? जिन्होंने 13 साल की उम्र में IPL ऑक्शन लिस्ट में बनाई जगह

13 साल की उम्र में IPL ऑक्शन लिस्ट में शामिल होने वाले वैभव सूर्यवंशी की कहानी।
कौन है वैभव सूर्यवंशी? जिन्होंने 13 साल की उम्र में IPL ऑक्शन लिस्ट में बनाई जगह
Published on

बिहार के रहने वाले वैभव ने IPL मेगा ऑक्शन में इतिहास रच दिया है। समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 से पहले IPL मेगा ऑक्शन में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। IPL गवर्निंग काउंसिल के द्वारा जारी किए गए ऑक्शन लिस्ट में 68वें सेट में वैभव का नाम दर्ज कराया गया है। इस बार IPL मेगा ऑक्शन के लिए 574 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है। वैभव IPL मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी है। वैभव के पिता किसान है। वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी हमेशा से चाहते थे की उनका बेटा एक क्रिकेटर बने। वैभव के पिता बताते है की वैभव 5 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहे है।

रणजी में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

वैभव ने 12 साल 9 महीने 14 दिन में रणजी क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था। वैभव ने पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और मुंबई के बीच मुकाबले में डेब्यू किया था। उनसे कम उम्र में सिर्फ अलीमुद्दीन ने डेब्यू किया था। वैभव के पिता के मुताबिक 5 साल की उम्र से वैभव लगातार क्रिकेट खेल रहे है। वैभव ने शुरू से ही लैदर गेंद से क्रिकेट खेला है। वैभव ने 7 साल की उम्र में पहली बार क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन की थी। वैभव 10 साल की उम्र से ही अपने से बड़े ऐज ग्रुप के मैच खेल रहे है।

वैभव ने एक साल में 49 शतक जड़ा मचाया हल्ला

पिछले एक साल के दौरान वैभव ने अलग अलग स्तर के क्रिकेट मैचों में कुल 49 शतक और 3 दोहरे शतक ठोके है। यही वजह है IPL मेगा ऑक्शन के लिए वैभव को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसी महीने होने वाले अंडर-19 एशिया कप के लिए भी वैभव का सेलेक्शन कर लिया गया है। अंडर-19 के डेब्यू मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए वैभव ने 50 रन बनाए थे।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com