क्या आप जानते हैं ? मो. सिराज के बारे में, जिनके घर कोहली ने भी जमीन पर बैठकर खाया था खाना

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम में से एक चमकता सितारा जो हैदराबाद की तंग गलियों से निकला हुआ है जिनका नाम मोहम्मद सिराज है। इस 24 साल के बेहतर गेंदबाज से पूरी दुनिया को अपार संभावनाएं हैं। मो.सिराज को ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुना गया है।

अब वह भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे। अब सिराज के पास एक सुनहरा अवसर है अपने आपको साबित करने का। लेकिन इन सभी बातों से हटकर कुछ महत्वपूर्ण है तो वह चीज है कि सिराज ऐसा जगमगाता हुआ सितारा है जिसने अपने जीवन में कर्ई परेशनियां तो देखी लेकिन उसने अपनी जिंदगी में इस अर्थिक तंगी को अपनी लाइफ में हावी नहीं होने दिया।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली जब सिराज के टीम में चयन होते ही सिराज के घर पहुंचे तो सोशल मीडिया पर उनको लेकर और ज्यादा दिलचस्पी बढ़ गई थी। एक समय सिराज के घर में ऐसा भी था जब उनके पिता के ऑटो ड्राइवरी से उनका घर चला करता था।

इसी दौरान इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें सिराज के घर विराट कोहली और बाकी दूसरे खिलाडिय़ों को जमीन पर बैठकर खाना खाते हुए देखा गया। यह वीडियो अभी का नहीं बल्कि बीते साल का है। जब विराट कोहली सिराज के घर पहुंचे थे।

मो.सिराज हैदराबाद से है। लेकिन इन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से खेला था। दिलचस्प बात यह है कि मैच के ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान अपनी टीम टोली को लेकर सिराज के घर पहुंचे और उन्होंने वहां पर सिराज के घर हैदराबादी बिरयानी का जमकर आनंद लिया। इतना ही नहीं विराट कोहली और बाकी खिलाडिय़ों ने साथ में बैठकर जमीन पर खाना खाया। खेल और दोस्ती का ऐसा जज्बा बहुत ही कम देखने को मिलता है।

सिराज को टूर्नमेंट के दसवें सीजन ने बनाया करोड़पति

मो.सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 को हुआ है। सात साल की उम्र से क्रिकेट खेलने वाले सिराज ने साल 2015 में पहली बार क्रिकेट बॉल से गेंदबाजी की थी। उन्होंने टी 20 मैच से 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया। बता दें कि सिराज ने अपने पहले मैच की कमाई 500 रुपए की थी।

एक इंटरव्यू के दौरान सिराज ने बताया कि क्लब का मैच था और मेरे मामा टीम के कप्तान थे। मैंने 25 ओवर के मैच में 20 रन देकर 9 विकेट लिए। इस बात पर मेरे मामा बहुत खुश हुए और उन्होंने मुझे 500 रुपए ईनाम में दिए। क्रिकेट की दुनिया में वह मेरी पहली कमाई और सम्मान था।

क्रिकेट की दुनिया में सिराज को आईपीएल के दसवें सीजन के जरिए बेहद खास मौका मिला और उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ का दांव लगाकर खरीदा। तब वह महज 23 साल के थे। अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद उनकी विराट कोहली से दोस्ती हुई।

सिराज के पिता हैं ऑटो ड्राइवर

मोहम्मद सिराज के पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं लेकिन कुछ खास कमाई न होने के बावजूद और घर में कई अर्थिक तंगी के चलते भी उन्होंने कभी सिराज के सपनों के बीच किसी भी तरह की परेशानी को नहीं आने दिया।

बल्कि सिराज के लिए महंगी से महंगी किट का इंतजाम किया। सिराज भी हर तरह की परेशानी झेल चुके हैं गरीबी क्या होती हैं ठीक ढंग से देख चुके हैं। लेकिन वह इन सभी मुसीबतों को झेलने केबाद अब जरूरतमंद बच्चों को फ्री क्रिकेट कोचिंग देते हैं।

Exit mobile version