कौन हैं रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली को क्लीन बोल्ड करने वाले हिमांशु सांगवान ?

By Darshna Khudania

Published on:

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रही रणजी ट्रॉफी 2024-25 के 7वें राउंड में दिल्ली और रेलवे के बीच हुए मैच में विराट कोहली ने बारह साल बाद टूर्नामेंट में वापसी की। हालांकि उनकी वापसी उतनी अच्छी नहीं रही, क्यूंकि दूसरे दिन पहली पारी में स्टार बल्लेबाज़ काफी जल्दी आउट हो गए। कोहली को जिस तेज़ गेंदबाज़ ने क्लीन बोल्ड किया वो हिमांशु सांगवान थे। 

जब सांगवान 28वां ओवर करने आए तो उसकी दूसरी गेंद पर कोहली ने बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव मारी और चौका जड़ा । इसकी अगली ही गेंद पर सांगवान ने ठिकाने पर गेंद डाला और कोहली के डिफेन्स को तोड़कर उन्हें बोल्ड आउट कर दिया। 

हिमांशु सांगवान का जन्म 1995 में दिल्ली के नज़फगढ़ में हुआ था। ये वही जगह है जहाँ भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ वीरेंद्र सेहवाग का भी घर था। हिमांशु ने अंडर-19 आयु वर्ग में क्रिकेट खेला, हालांकि अपने प्रथम श्रेणी के करियर के लिए उन्होंने रेलवे की ओर रुख किया। हिमांशु अब तक अपने करियर में 23 फर्स्ट-क्लास मैच खेल चुके है, जिसमें उन्होंने 19.92 की औसत से 77 विकेट लिए हैं। 29-वर्षीय खिलाड़ी कुल छह बार 4-विकेट हॉल ले चुके है और साथ ही तीन 5-विकेट हॉल।उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन 81 रन देकर 7 विकेट लेना है।

वाइट बॉल क्रिकेट फॉर्मेट में उनके आकड़े इतने अच्छे नहीं है। उन्होंने 17 लिस्ट ए मैचों में 21 विकेट लिए हैं, जबकि सात टी20I मैचों में उन्होंने सिर्फ पांच विकेट लिए है। वाइट बॉल क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 44 रन देकर 4 विकेट लेना है।

Exit mobile version