कौन है Andy Pycroft? जिनके खिलाफ PCB Chairman ने Official Complain की दर्ज

By Anjali Maikhuri

Published on:

हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच Asia Cup 2025 के मुकाबले में एक नया विवाद सामने आया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने एक ट्वीट पोस्ट कर बताया था कि उन्होंने ICC में मैच रेफरी एंडी पाईक्रॉफ्ट के खिलाफ Official Complain दर्ज कराई है। आरोप है कि Andy Pycroft ने दोनों टीमों के कप्तानों से टॉस के दौरान हाथ न मिलाने की बात कही थी। हालांकि यह ट्वीट कुछ समय बाद डिलीट कर दिया गया, लेकिन इसने काफी चर्चा बटोर ली।

एंडी पाईक्रॉफ्ट 2009 से मैच रेफरी की भूमिका निभा रहे हैं और अब तक 100 से ज़्यादा टेस्ट मैचों में ये ज़िम्मेदारी निभा चुके हैं। वे दुनिया के सबसे अनुभवी रेफरी में से एक हैं और कई बार विवादों में भी घिर चुके हैं।

Ball tampering case

सैंडपेपर विवाद में भी रेफरी थे Andy Pycroft

Andy Pycroft उस टेस्ट मैच के रेफरी थे जो 2018 में South Africa और ऑस्ट्रेलिया के बीच केप टाउन में खेला गया था। यह वही मैच है जिसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगा था। कैमरों ने बैनक्रॉफ्ट को गेंद पर सैंडपेपर लगाते हुए पकड़ लिया था।

मैच के बाद Andy Pycroft ने स्टीव स्मिथ पर एक मैच का बैन और पूरी मैच फीस का जुर्माना लगाया था। बैनक्रॉफ्ट पर 75% मैच फीस का जुर्माना और 3 डिमेरिट पॉइंट्स दिए गए थे। बाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और वॉर्नर को 12 महीने और बैनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया था।

पाईक्रॉफ्ट ने एक पॉडकास्ट में कहा:

“नहीं, हमें पहले से कुछ नहीं पता था। ये सब टीवी पर देखकर पता चला। पिछले 10 सालों में हर बॉल टेंपरिंग केस टीवी से पकड़ा गया है।”

Sam Konstas & Virat kohli

उन्होंने ये भी जोड़ा कि जब उन्हें टीवी पर मामला दिखा, उन्होंने तुरंत ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजर को बुलाया और कहा कि यह सही नहीं है।

Andy Pycroft 2024 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी मैच रेफरी थे, जब विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम कॉनस्टास से कंधे से टकराव किया था। ऑस्ट्रेलिया की मीडिया और कुछ पूर्व खिलाड़ी इस पर भड़के थे और चाहते थे कि कोहली को कम से कम एक टेस्ट के लिए बैन किया जाए। लेकिन पाईक्रॉफ्ट ने इसे केवल “लेवल-1” का मामला माना और कोहली को “inappropriate physical contact” के आरोप में हल्की सजा दी।

यह फैसला भी काफी हद तक सैंडपेपर विवाद के बाद के नियमों की वजह से लिया गया था।