आखिर कौन है Akriti Agarwal ? जिनके साथ Prithvi Shaw ने Celebrate की Ganesh Chaturthi

Prithvi Shaw ने Celebrate की Ganesh Chaturthi
Prithvi Shaw
Prithvi ShawImage Source: Social media
Published on

Akriti Agarwal के साथ Prithvi Shaw ने Celebrate की Ganesh Chaturthi

भारत में बुधवार को गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। आम लोगों के साथ-साथ क्रिकेटर भी इस त्योहार में पीछे नहीं रहे। कई बड़े क्रिकेटर्स ने अपने घरों में गणेश जी की मूर्ति स्थापित की और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं। लेकिन सबसे ज्यादा नज़रें जिस पोस्ट पर टिकीं, वो थी Prithvi Shaw की।

Shaw ने इस खास मौके पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Akriti Agarwal के साथ मिलकर गणेश चतुर्थी मनाई। उन्होंने तीन तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें से दो में वो और Akriti भगवान गणेश की मूर्ति के साथ दिख रहे थे। तस्वीरें शेयर होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गईं और फैंस ने तरह-तरह के कमेंट्स किए। किसी ने लिखा "So pretty", तो किसी ने कहा "Sending our love"।

पहले ही मैच में Shaw ने शानदार प्रदर्शन कर फॉर्म में वापसी की

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले Shaw इन दिनों क्रिकेट के मैदान में भी वापसी की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र की टीम से खेलना शुरू किया और पहले ही मैच में शानदार शतक जड़ दिया। ये मुकाबला Buchi Babu Invitational Tournament का था, जो चेन्नई में Chhattisgarh के खिलाफ खेला गया था। इस मैच में Shaw ने पहली पारी में 122 गेंदों में शतक पूरा किया। उनकी पारी में 14 चौके और 1 छक्का शामिल था। शतक लगाने के बाद उन्होंने ज्यादा सेलिब्रेशन नहीं किया, बस चुपचाप बल्ला उठाया और दूसरे छोर पर खड़े अपने साथी को गले लगाया। वो 141 गेंदों में 111 रन बनाकर आउट हुए, जब उन्हें लेग स्पिनर Shubham Agrawal ने स्टंप किया। Shaw पहले मुंबई की टीम का हिस्सा थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र को जॉइन किया है। ये कदम उन्होंने अपने करियर को दोबारा पटरी पर लाने के लिए उठाया है।

एक समय Shaw को भारत का भविष्य माना जा रहा था। अंडर-19 वर्ल्ड कप में उनकी कप्तानी और बल्लेबाज़ी दोनों ने काफी तारीफ बटोरी थी। इसके बाद उन्होंने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ा और खूब सुर्खियां बटोरीं। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, Shaw का फॉर्म और फिटनेस दोनों पर सवाल उठने लगे। मुंबई की टीम ने उन्हें पिछले सीज़न में रणजी ट्रॉफी से बाहर कर दिया। फिर वो विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी नहीं चुने गए। उन्होंने Syed Mushtaq Ali T20 टूर्नामेंट में ज़रूर हिस्सा लिया, लेकिन वहां भी बल्ला ज्यादा नहीं बोला। उन्होंने सिर्फ 197 रन बनाए थे। इसके बाद सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब उन्हें IPL 2024 की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।

ये पहली बार हुआ था जब Shaw को कोई खरीदार नहीं मिला। इससे पहले हर IPL में वो किसी न किसी टीम का हिस्सा जरूर रहते थे। अब जब उन्होंने महाराष्ट्र से खेलना शुरू किया है और डेब्यू मैच में ही शतक लगा दिया है, तो ये उनके लिए एक नई शुरुआत हो सकती है। उनके फैंस को भी उम्मीद है कि Shaw जल्द ही फिर से फॉर्म में लौटेंगे और टीम इंडिया के दरवाजे उनके लिए फिर खुल सकते हैं।

Shaw की ये वापसी इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने मैदान के बाहर भी खुद पर काफी काम किया है। चाहे वो फिटनेस हो या अपनी मानसिक स्थिति, वो पहले से ज्यादा शांत और फोकस्ड नजर आ रहे हैं। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स में भी अब एक पॉज़िटिव एनर्जी दिखती है। गणेश चतुर्थी के मौके पर उनकी पोस्ट और उसके बाद मैदान में शतक – दोनों ने ये साबित कर दिया कि Shaw में अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है। अगर वो इसी तरह मेहनत करते रहे, तो एक बार फिर वो इंडिया की जर्सी में दिख सकते हैं। अब देखना ये होगा कि आने वाले घरेलू टूर्नामेंट्स में वो कैसा प्रदर्शन करते हैं। लेकिन शुरुआत तो उन्होंने शानदार कर दी है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com