जहाँ भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में मिली हार, वही भारत A की टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

By Desk Team

Published on:

त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद इंग्लैंड दौरे पर गई इंडिया-ए टीम वेस्टइंडीज़-ए के खिलाफ अनऔपचारिक टेस्ट खेल रही है। चार दिवसीय इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया-ए टीम सिर्फ 133 रनों पर ढेर हो गई।
भारत के 133 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम ने 383 रनों का स्कोर खड़ा किया। लेकिन मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी ने शानदार वापसी की है। मैच के दूसरे दिन स्टंप्स के समय शॉ 74 गेंदों पर 18 चौके और एक छक्का लगा चुके थे।

 पृथ्वी (नाबाद 101) के शानदार शतक और मयंक अग्रवाल (नाबाद 56) के अर्धशतक की बदौलत इंडिया ‘ए’ ने वेस्टइंडीज ‘ए’ के खिलाफ पहले अनाधिकारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच के दूसरे दिन बिना कोई विकेट 159 रन बना लिए थे।

इंडिया ‘ए’ की टीम वेस्टइंडीज ‘ए’ के स्कोर से 91 रन पीछे थी लेकिन मैच के तीसरे दिन वो हुआ जिसकी किसी को भी उम्मीद ना होगी। मैच के तीसरे दिन पृथ्वी शॉ ने धुआंदार 188 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 169 गेंदे खेली, जिसमे उन्होंने 28 चौक्के और 2 छक्के भी लगाए। ये ही नहीं तीसरे दिन रविकुमार सामर्थ ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 202 गेंदों में नाबाद 137 बना लिए है।

मयंक अग्रवाल ने (68), और करुण नायर ने नाबाद (77) रन बना लिए है। इसी के साथ इंडिया ‘ए’ का स्कोर 536-4 पर है, और वेस्टइंडीज ‘ए’ को 286 रनों की लीड दे चुकी है। रविकुमार सामर्थ और करुण नायर क्रीज पर मौजूद है।

वेस्टइंडीज ने मैच के दूसरे दिन तीन विकेट पर 148 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहली पारी में 383 रन बनाकर आउट हुई। भारतीय मूल के सुनील अम्ब्रिस ने 165 गेंदों पर 20 चौकों की बदौलत 128 रनों की शतकीय पारी खेली। कैरेबियाई कप्तान शमारह ब्रूक्स ने 91 और रेमोन रेफर ने 52 रन का योगदान दिया।

Exit mobile version