विराट ने जब देखा अनुष्का का पोस्टर तो कुछ इस तरह दिया रिऐक्शन

By Desk Team

Published on:

भारत और साउथ अफ्रीका का रविवार को दूसरा वनडे मैच खेला गया है। इस मैच को टीम इंडिया ने बड़ी ही आसानी से जीत लिया और इस सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच को जीतना कप्तान विराट कोहली के लिए बहुत ही खुशी की बात रही है लेकिन मैदान में कुछ ऐसा हुआ जो विराट कोहली के लिए खुशी का कारण बन गई।

बता दें कि मैच के दौरान मैदान में विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा का पोस्टर देखकर उनकी खुशी को ओर भी ज्यादा बढ़ा दिया था।

दूसरा वनडे जब खेला जा रहा था तो पहली पारी में साउथ अफ्रीका टीम ने बल्लेबाजी की थी। जब साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो 32वें ओवर में विराट कोहली बाएंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे।

उस समय जब विराट कोहली खड़े थे तो तब उनके फैन्स ने उनका और अनुष्का शर्मा का पोस्टर पकड़ा हुआ था। उनके फैन्स उनका उत्साह बढ़ा रहे थे। बता दें जो पोस्टर फैंन्स ने पकड़ा हुआ था वह अनुष्का और विराट की शादी के वक्त वाली तस्वीर का था। तस्वीर के साथ शादी मुबारक भी लिखा हुआ था।

विराट कोहली ने जब इस पोस्टर को देखा तो उन्होंने फैंस को इसके लिए धन्यवाद किया और फील्डिंग पर ध्यान देने लग गए। इसके कुछ देर बाद ही साउथ अफ्रीका की पूरी टीम ऑलआउट हो गई थी फिर उसके बाद विराट वहां से हट गए थे।

बता दें कि दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाए थे। यह लक्ष्य भारत ने 177 बॉल रहते सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

भारत की तरफ से शिखर धवन (51) और विराट कोहली (46) पर नाबाद रहे। यजुवेंद्र चहल को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। उन्होंने 22 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

विडिओ देखिए

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे