पाकिस्तानी एंकर पर भड़क गए Gautam Gambhir, दिया ऐसा मुँह तोड़ जवाब

By Desk Team

Published on:

एशिया कप 2018 दुबई में हो रहा है। इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा महामुकाबला 19 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच में हुआ था। भारत और पाकिस्तान के इस मैच का हाईबोल्टेज माहौल बना हुआ था।

इसी मैच के बीच एक पाकिस्तानी एंकर ने भारत और पाकिस्तान के हाल ही के प्रदर्शन के आंकड़ों की तुलना करने की कोशिश की। तो इस पर भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज Gautam Gambhir ने अपने अंदाज में करार जवाब दे दिया।

इस तरह अपने अंदाज में Gautam Gambhir ने दिया जवाब

भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले ही टीवी चैनलों पर डिबेट का मौहाल बन गया था। भारत के एक न्यूज चैनल और पाकिस्तान के न्यूज चैनल पर एक ऐसी ही डिबेट चल रही थी। उसी डिबेट में Gautam Gambhir भी मौजूद थे। इसी दौरान पाकिस्तानी एंकर ने भारत और पाकिस्तान के हाल ही के परिणामों की तुलना करने की कोशिश की।

इस पर Gautam Gambhir ने करारा जवाब देते हुए कहा, “इंग्लैंड की परिस्थितियों में इंग्लैंड के खिलाफ हारने और जिम्बाब्वे में जिम्बाब्वे के खिलाफ जीतने में जमीन-आसमान का फर्क है। जिम्बाब्वे से तो हमारी टीम इंडिया ए टीम भी जीत सकती है। अपनी रैंकिंग देखो और हमारी रैंकिंग देखो।”

Gautam Gambhir ने कहा, “पाकिस्तान ज़िम्बाम्वे और बांग्लादेश के खिलाफ जीत कर खुश है। चैंपियन ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बहुत ज्यादा मैच नहीं जीते हैं।”

भारतीय टीम एशिया कप से पहले इंग्लैंड दौरे पर थी। जहां वनडे, टी 20 और टेस्ट सीरीज खेली गयी। टेस्ट सीरीज और वनडे में भारत को हार का सामना करना पड़ा। जबकि टी-20 सीरीज में भारतीय टीम जीत दर्ज करने में सफल रही थी।

वहीं पाकिस्तान टीम ने अभी हाल ही में ज़िम्बाम्वे का दौरा किया था। जहां टीम ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में जीत दर्ज की। इसके बाद से अब पाकिस्तान टीम एशिया कप में खेल रही है।

Exit mobile version