विराट और रोहित के बीच ये कैसी लड़ाई, दोनों ने किया एक दूसरे को अनफॉलो

By Desk Team

Published on:

इंग्‍लैंड में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद जहां एक ओर खिलाडियों को सोशल मीडिया पर लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर टीम के अंदर भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

क‍प्‍तान विराट कोहली और टीम के उपकप्‍तान रोहित शर्मा  के बीच अनबन की खबरें मीडिया में आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट की अगर मानें तो दोनों के बीच सबकुछ सामान्‍य नहीं रहा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्‍योंकि दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया में अनफॉलो कर दिया है। रोहित ने तो कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा को भी अनफॉलो कर दिया है।

मालूम हो दोनों ट्विटर और इंस्‍टाग्राम में पहले एक-दूसरे को फॉलो करते थे, लेकिन अब दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। विराट कोहली ट्विटर पर जहां 52 लोगों को फॉलो करते हैं, वहीं रोहित शर्मा मात्र 46 लोगों को. शामिल क्रिकेटरों में युवराज सिंह, जहीर खान, प्रवीण कुमार, अजिंक्य रहाणे, धवल कुलकर्णी के नाम हैं।

इनके अलावा  तन्मय मिश्रा, दिनेश कार्तिक, गौतम गंभीर, रविचंद्रन अश्विन, अजीत अगरकर, एडम गिलक्रिस्ट, प्रज्ञान ओझा, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, अनिल कुंबले के नाम भी दिखाई दे रहे हैं।

साथ में  शिखर धवन, सचिन तेंदुलकर, जोस बटलर, एबी डिविलियर्स, सौरव गांगुली, एमएस धोनी, शार्दुल ठाकुर, पार्थिव पटेल, मुरली विजय के नाम भी हैं लेकिन विराट कोहली का नाम नहीं है।

इस बारे में कहा जा रहा है कि वनडे और टी-20 टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को इंग्लैंड दौरे की टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई थी। पहले 3 टेस्ट के बाद आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भी रोहित को नहीं चुना गया था। उम्मीद थी कि बाकी के दो मैचों के लिए रोहित को टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उनकी बजाए पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को मौका दिया गया। यह तो जगजाहिर है कि टीम सेलेक्शन में कप्तान का रोल अहम होता है। मानो न मानो यही बात रोहित शर्मा और विराट के रिश्ते में खटास की वजह हो।

उल्लेखनीय है कि 15 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप-2018 के लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। इंग्लैंड दौरे पर बैटिंग में धमाल मचा रहे भारतीय कप्तान कोहली को एशिया कप से आराम दिया गया है। बता दें कि विराट कोहली ट्विटर पर 52 और रोहित शर्मा 46 ट्विटर हैंडल को फॉलो करते हैं।

Exit mobile version