2 अनकैप्ड प्लैयर को रिटेन करने के पीछे, क्या है पोंटिंग का मास्टरप्लान?

By Ravi Mishra

Published on:

पंजाब किंग्स ने IPL 2025 से पहले 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया। हैरानी की बात तो ये है कि ये ये दोनों ही खिलाड़ी अनकैप्ड है। प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को छोड़कर सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया। सैम करन, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो और अर्शदीप सिंह जैसे बड़े नामों को भी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह नहीं मिली। सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन करने के निर्णय पर रिकी पोंटिंग ने ICC से कहा कि

‘हम सिर्फ दो अनकैप्ड खिलाड़ियों के साथ जा रहे हैं। इस बार हमारे पास अधिक पर्स है, जो हमें नीलामी में एक नई टीम बनाने में सहायता करेगा।’

पंजाब किंग्स साल 2014 से अभी तक प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई। ऐसे में रिकी पोंटिंग के सामने बड़ी चुनौती है कि वो कैसे टीम को रैंक में ऊपर लाते है। सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन कर रिकी पोंटिंग ऑक्शन में ज्यादा पर्स ले जाना चाहते है। अभी पंजाब किंग्स के पास 110 करोड़ रुपये है। पंजाब यहां से एक पूरा नया स्कवाड बना सकती है।

कौन होगा पंजाब किंग्स का कप्तान

ऑक्शन में सभी खिलाड़ियों को रिलीज किए जाने के बाद पंजाब किंग्स के सामने कई बड़े सवाल है। सबसे बड़ा सवाल तो कप्तानी से संबंधित है। श्रेयस अय्यर या ऋषभ पंत के पीछे जाएगी पंजाब? ये दोनों ही खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में नीलामी के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में पंजाब किंग्स इन्हें अपने साथ जोड़ कप्तानी के विकल्प के तौर पर देख सकती है। इंटरव्यू के दौरान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के रिलीज किया जाने पर बोले रिकी पोंटिंग। रिकी पोंटिंग ने कहा कि

‘बहुत सारे शानदार खिलाड़ी हैं। मैं कुछ गैर-भारतीय रिलीज से थोड़ा आश्चर्यचकित हूं, क्योंकि श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत दोनों नीलामी में उपलब्ध हैं।’

Exit mobile version