महिला विश्व कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज टीम, ऐतिहासिक रन चेज के बावजूद निराशा

वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक रन चेज के बावजूद क्वालीफाई करने में असफलता
WI
West Indies Women's TeamImage Source: Social Media
Published on
Summary

वेस्टइंडीज की महिला टीम ने ऐतिहासिक रन चेज के बावजूद महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। थाईलैंड के खिलाफ 10 ओवरों में 167 रन बनाने के लक्ष्य को वे 10.5 ओवरों में 166 रन तक पहुंचा पाई। बांग्लादेश से 0.013 रन-रेट से पीछे रहने के कारण वे टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

वेस्टइंडीज की महिला टीम वनडे मैच में 10 रन प्रति ओवर से ज्यादा रन बनाने वाली पहली महिला टीम बन गई है और साथ ही वनडे मैच में 15 रन प्रति ओवर से बेहतर स्कोर बनाने वाली दूसरी टीम बन गई। हालांकि इसके बावजूद वो इस साल भारत में होने वाले महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही। अपने अंतिम क्वालीफायर में वेस्टइंडीज को टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की करने के लिए थाईलैंड के खिलाफ 10 ओवरों में 167 रन बनाने थे, उन्होंने 10.5 ओवरों में 166 रन बना लिए थे। उनका रन-रेट बांग्लादेश से 0.013 पीछे रहा, जो की क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के मेज़बान पाकिस्तान के साथ महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई हुए। 


वेस्टइंडीज के पास बांग्लादेश को मात देने के लिए कुछ गुंजाइश थी। जब स्कोर बराबर थे और वो छक्का लगा देते तो बेहतर नेट रन रेट हासिल करने के लिए 11 ओवर पर्याप्त होते। वो 10.5 ओवर में एक चौका लगाकर 171 रन तक पहुंच सकते थे। लेकिन स्टेफनी टेलर ने 11वें ओवर की पांचवी गेंद पर छक्का लगाया और टीम को 168 तक पंहुचा कर मैच जीताया, लेकिन वो विश्व कप में जगह बनाने के लिए काफी नहीं था।   

मैथ्यूज ने मैच के बाद कहा, "हम जिस स्थिति में हैं, वह निश्चित रूप से काफी निराशाजनक है। हमें लगता है कि हमने टूर्नामेंट में शायद पहले ही खुद को निराश कर दिया था, और अब हम इसकी कीमत चुका रहे हैं।"

उन्हें क्वालीफायर में स्कॉटलैंड के खिलाफ 11 रन की हार और पाकिस्तान के हाथों 65 रन की हार का सामना करना पड़ा था जिसका पछतावा उन्हें थाईलैंड के खिलाफ मैच के बाद ज़्यादा हुआ। थाईलैंड से उन्हें आसान लक्ष्य मिल सकता था अगर अगर नत्थाकन चंथम की 66 रनों की अहम पारी ने स्कोर को 166 तक ना पहुंचाया होता। साल 2000 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है की वेस्टइंडीज की महिला टीम वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। साल 2022 में ही न्यूज़ीलैंड में उन्होंने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहाँ उन्हें अंतिम चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। वही बांग्लादेश के लिए ये लगातार दूसरा महिला वनडे विश्व कप होगा। 

पिछले कई सालों से वेस्ट इंडीज क्रिकेट का पतन देखने को मिल रहा है। वेस्ट इंडीज की पुरुषों की टीम भी 2023 वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही थी। पुरुषों की टीम के लिए ये पहली बार था की वो विश्व कप का हिस्सा नहीं बने। वेस्ट इंडीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा भी इसी वजह से नहीं बने क्यूंकि वनडे विश्व कप 2023 ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट था। इस वक्त वेस्ट पुरुष वनडे रैंकिंग में वेस्ट इंडीज 10वें स्थान पर है। अब देखना होगा की एक समय पर पावर हाउस कहा जाने वाला वेस्टइंडीज क्रिकेट आने वाले समय में मज़बूत वापसी कर पाता है या नहीं। 

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com