Asia Cup 2025 में Super 4 के बड़े मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने अपनी टीम की बल्लेबाज़ी पर सवाल उठाए हैं। यूएई के खिलाफ 41 रन की जीत के बाद भी सलमान पूरी तरह संतुष्ट नहीं दिखे। उन्होंने कहा,
“हमने काम तो पूरा कर लिया, लेकिन हमें बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए थी।”
पाकिस्तान की जीत ने उन्हें सुपर 4 में पहुंचा दिया है, लेकिन उनके टॉप और मिडिल ऑर्डर की कमज़ोरी एक बार फिर सामने आई। कप्तान ने साफ कहा कि अगर बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाज़ी होती, तो टीम 170-180 रन बना सकती थी। उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाज़ी में सुधार हुआ है और वो एक मैच विनर हैं। वहीं अबरार अहमद को उन्होंने “आउटस्टैंडिंग” बताया।
यूएई के खिलाफ पाकिस्तान ने 146/9 का स्कोर बनाया। इसमें भी आखिर में Shaheen Shah Afridi के 14 गेंदों पर नाबाद 29 रन अहम साबित हुए। टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर एक बार फिर असफल रहा। Saim Ayub इस टूर्नामेंट में तीन मैचों में अब तक एक भी रन नहीं बना पाए हैं, जबकि खुद कप्तान आगा सलमान का बल्ला भी खास नहीं चला है।
आगा सलमान ने दोहराया कि टीम को ओवर 7 से 15 के बीच बेहतर परफॉर्म करना होगा। यही वो समय होता है जब टीम की पारी बनती या बिगड़ती है।
“हां, हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं। हम बस अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं, जैसा हम पिछले कुछ महीनों से खेलते आ रहे हैं,”
उनकी ये बात साफ इशारा करती है कि भारत के खिलाफ मुकाबले में अगर पाकिस्तान को अच्छा स्कोर चाहिए, तो मिडिल ओवर्स में टिक कर खेलने की ज़रूरत है।
भारत और पाकिस्तान का अगला मुकाबला 21 सितंबर को होगा और माहौल पहले से ही गर्म है। ग्रुप स्टेज में पिछली भिड़ंत में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। लेकिन उस मैच के बाद दोनों टीमों के बीच हैंडशेक न करने की घटना चर्चा में रही। माना जा रहा है कि यह विवाद पाहलगाम आतंकी हमले की वजह से बढ़े राजनीतिक तनाव से जुड़ा हुआ है।
ये विवाद अब एक बड़ी राइवलरी का रूप ले चुका है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि इज्जत का सवाल भी बन गया है। अगर उनकी बल्लेबाज़ी नहीं सुधरी, तो भारत के तेज़ गेंदबाज़ों के सामने एक बार फिर मुश्किल हो सकती है।