WC 2019 : वर्ल्ड कप टीम में धोनी या ऋषभ पंत के सवाल पर राहुल द्रविड़ ने दिया ये चौंकाने वाला बयान

By Desk Team

Published on:

विश्व कप 2019 को शुरू होने में बहुत कम समय रह गया है और आईपीएल 2019 के खत्म होते ही क्रिकेट का महायुद्ध शुरू हो जाएगा। वर्ल्डकप 2019 को ही दिखते हुए भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाडिय़ों ने अपनी टीम का ऐलान किया है और सबने अपनी टीम में चुने खिलाडिय़ों के बारे में भी खुलकर बात की है।

इसी को देखते हुए भारत केअंडर 19 क्रिकेट टीम के कोच और भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ से भी जब वर्ल्डकप की टीम के बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने भी कई हैरान कर देने वाले जवाब दिए। राहुल द्रविड़ से इस दौरान वर्ल्डकप की टीम में बतौर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत को लेने पर पूछा गया तो उन्होंने हैरान कर देने वाला जवाब दिया।

आईपीएल 2018 और टेस्ट क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से ऋषभ पंत ने सबको प्रभावित किया है। वहीं दूसरी तरफ सिमित ओवर के इंटरनेशनल क्रिकेट में पंत ने कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है जिसकी वजह से उनको वर्ल्डकप टीम में लेने पर संदेह बना हुआ है। राहुल द्रविड़ से जब ऋषभ पंत और एमएस धोनी दोनों में से किसी एक का नाम वर्ल्डकप की टीम के लिए पूछा गया तो उन्होंने मजेदार जवाब देते हुए दोनों में से किसी भी खिलाड़ी का नाम लिया बिना ही बताया।

इस खिलाड़ी को विकेटकीपर के तौर पर चुना राहुल द्रविड़ ने

राहुल द्रविड़ ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, भारत अंडर-19 टीम के कोच होने के नाते, मुझे इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए कि किसे टीम में चुना जाना चाहिए। मेरे लिए प्रत्येक खिलाड़ी बराबर है, मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि एमएस धोनी के पास अविश्वसनीय अनुभव है और वह पिछले कुछ महीनों में बहुत अच्छा खेल रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर ऋषभ पंत निश्चित रूप से एक रोमांचक और प्रतिभा वाले युवा खिलाड़ी हैं।

राहुल द्रविड़ ने आगे बातचीत करते हुए कहा, विश्वकप के लिए भारतीय टीम की 15 सदस्यीय टीम में 2 विकेटकीपर बल्लेबाजों का चयन करने वाली बीसीसीआई चयन समिति की बात हुई है, इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि न तो पंत और नही दिनेश कार्तिक रिजर्व विकेटकीपर की भूमिका के लिए टीम में शामिल होंगे।

राहुल द्रविड़ से जब भारतीय टीम में नंबर 4 के बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, जैसा मैंने कहा, मैं उस पर कमेंट नहीं कर सकता। मैं 10 खिलाडिय़ों को कोचिंग दे रहा हूं और वह सब उस टीम में एक जगह के लिए लड़ रहे हैं। मैं सार्वजनिक रूप में एक विशेष खिलाड़ी को नहीं चुन सकता हूं।

राहुल द्रविड़ से जब वर्ल्डकप टीम में पंत के चयन पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, यह आईपीएल के प्रदर्शन पर निर्भर करेगाा, ऋषभ पंत का विश्वकप का सफर, भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए आईपीएल में पंत किस प्रकार का प्रदर्शन करते हैं ये देखना होगा।

U19 वर्ल्ड कप जिताकर कभी ये खिलाड़ी बन गया था हीरो, अब IPL में किसी ने नहीं खरीदा

Exit mobile version