IPL में वॉटसन ने गेल के बाद लगाई सेन्चुरी, सोशल मीडिया पर विराट की टीम का यूं उड़ाया मजाक

By Desk Team

Published on:

आर्ईपीएल 2018 का कल 17वां मैच था जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 64 रन से करारी हार दे दी है। इस मैच में चेन्नई को जीत दिलाने के हीरो बल्लेबाज शेन वॉटसन साबित हुए हैं।

उन्होंने सेन्चुरी लगाते हुए 57 गेंदों में 106 रन की पारी खेली है जिसमें 9 चौके और 6 सिक्स मारे हैं। वॉटसन ने जैसे ही सेन्चुरी लगार्ई है वैसे ही सोशल मीडिया पर वह टें्रड हो गए हैं।

वॉटसन की सेन्चुरी की खास बात यह हुई कि रॉयल चैलेंजर्र्स बेंगलरु का सोशल मीडिया पर लोगों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है।

इसके पीछे की एक बड़ी वजह यह भी है कि इस साल आईपीएल में दो बल्लेबाज क्रिस गेल और शेन वॉटसन ने सेन्चुरी लगाई है जो पिछले साल तक दोनों ही बल्लेबाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु में खेल रहे थे।

बेंगलुरु ने इन दोनों ही बैट्समैन को रिटेन नहीं किया है। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर इस टीम का काफी मजाक उड़ रहा है।

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने बेंगलुरु के पूर्र्व को-ओनर विजय माल्या का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अपनी टीम की इस गलती के लिए माल्या दोनों ही प्लेयर्स से माफी मांगने के लिए लेटर लिख रहे हैं।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Exit mobile version