गेल के लंबे शॉट्स देख जहां प्रीति जिंटा रह गयी शॉक,वहीं धोनी की वाइफ साक्षी के उड़े होश

By Desk Team

Published on:

आईपीएल के 12वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल ने ऐसी जबरदस्त पारी खेली कि उनकी टीम की को-ओनर पिति जिंटा भी शॉक में रह गई। गेल के लंबे छक्कों को देखकर प्रिति जिंटा काफी हैरान रह गई। तो वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स के बॉलर्स की धुनाई होता देख टीम को चीयर करने आई धोनी की वाइफ साक्षी उदास नजर आईं।

बता दें कि इस मैच में चेन्नई के सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर किंग्स इेलवन पंजाब को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। यहां क्रिस गेल के साथ केएल राहुल ओपन करने उतरे। गले ने शुरू में ही अपना विस्फोटक अंदाज दिखाया और 33 बॉल में 63 रन ठोके। इसमें उन्होंने 4 छक्के और 7 चौके लगाए।

गेल ने छठे ओवर की दूसरी बॉल पर दीपक चहर को इनिंग का सबसे लंबा सिक्स मारा। गेल ने डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर 91 मीटर लंबा छक्का मारा था, जिसे देख सबकी आंखें फटी रह गईं।

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी की 44 बॉल पर 79 रन की तूफानी पारी के बावजूद चेन्नई ये मैच 4 रन से हार गई। 198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की ओर से धोनी के अलावा अंबाति रायडु ने 49 रन बनाए।

आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी, लेकिन 12 रन ही बन सके। पंजाब की ओर से एंड्रयू टाय ने 2 और अश्विन व मोहित शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब की ओर से जहां क्रिस गेल ने 63 रन बनाए। वहीं केएल राहुल 37 ,मयंक अग्रवाल ने 30 और करूण नायर ने 29 रन जोड़े।

  चेन्नई की ओर से शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर ने 2-2 और ब्रावो, वॉटसन और हरभजन ने 1-1 विकेट झटके।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे