राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव से मिले वीवीएस लक्ष्मण

रामनगरी अयोध्या में वीवीएस लक्ष्मण का स्वागत
VVS Laxman
VVS LaxmanImage Source: Social Media
Published on

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण शनिवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे। लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं और वह वर्तमान में नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड ऑफ क्रिकेट हैं। वीवीएस लक्ष्मण ने अयोध्या पहुंचकर कारसेवकपुरम में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय से मुलाकात की है। कैप, टी-शर्ट और जीन्स में वीवीएस लक्ष्मण सफेद रंग की कार से उतरे, जहां स्थानीय कर्मियों द्वारा उनका स्वागत किया गया।

चंपतराय विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय वाइस प्रेसिडेंट भी हैं। चंपतराय के अनुसार, 2020 में राम मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद अयोध्या में भक्तों की संख्या बहुत बढ़ गई। अब हर दिन लगभग 75,000 लोग श्री राम मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं, जबकि मंगलवार और शनिवार को यह संख्या 1 लाख तक पहुंच जाती है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद, एक साल में करीब 4 करोड़ श्रद्धालु अयोध्या आ चुके हैं।उन्होंने 13 मार्च को एक कार्यक्रम में कहा था, "अयोध्या 2011 तक सिर्फ 60,000 की आबादी वाला एक छोटा शहर था, 2018 में नगर निगम बनने के बाद यहां तेजी से बदलाव हुए। पहले यहां की सड़कें संकरी थीं और सफाई भी बड़ी समस्या थी, लेकिन 2017 से सरकार ने सुनियोजित विकास और रोजाना सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की।"

VVS Laxman
VVS LaxmanImage Source: Social Media

अब वीवीएस लक्ष्मण ने अयोध्या का ताजा दौरा किया है। लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट में अपने स्टाइलिश खेल, कलाई की जादूगरी और कोलकाता टेस्ट में 281 रनों की कालजयी पारी के कारण जाने जाते हैं। यह पारी साल 2001 में 14 मार्च के दिन कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई थी। लक्ष्मण ने उस मैच में राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर 376 रनों की साझेदारी की थी। भारतीय टीम के टेस्ट मैच जीतने में इस पारी और साझेदारी ने अहम योगदान दिया था।

VVS Laxman
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

लक्ष्मण ने बीते कल यानी 14 मार्च को इस यादगार जीत का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पारी की झलकियों को दर्शाते वीडियो पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "एक यादगार टेस्ट जीत का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात थी।"

--आईएएनएस

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com