पाकिस्तान के खिलाफ विराट का नया प्लान, जानकर हैरान हो जाएंगे आप

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली: इंग्लैंड की मेजबानी में एक जून से शुरू हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ग्रुप बी के मुकाबले में एजबेस्टन में चार जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगा। भारतीय टीम महामुकाबले के लिए तैयारी कर रही है। कप्तान विराट कोहली हर हाल में जीत से अपने अभियान की शुरुआत करना चाहते हैं। भारतीय टीम 4 जून को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी।

पाकिस्तान बे इस मुकाबले की तैयारी कर रही होगी। पाक टीम में वहाब रियाज, जुनैद खान और मोहम्मद आमिर जैसे तीन लेफ्टआर्म फास्ट बोलर हैं। विराट ने पाकिस्तानी तेज गेंजबाजों की तिकड़ी का सामना करने के लिए नई तरकीब निकाली। खासकर लेफ्ट आर्म पेसर मो. आमिर का सामना करने के लिए अलग हटकर फैसला किया। विराट ने प्रैक्टिस के दौरान स्पिनर रवींद्र जडेजा से आमिर की तरह तेज गेंदें फेंकने को कहा।

पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज टीम इंडिया के बल्लेबाजों को मुश्किल में डालने का दमखम रखते है। 25 साल का यह गेंदबाज शुरुआती ओवरों में पाकिस्तान को बड़े विकेट दिला सकता है।

Exit mobile version