FICA की बेस्‍ट टॉप 10 क्रिकेटर्स की लिस्‍ट में से विराट का नाम गायब, जानिए वजह

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से गजब की लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली ने वनडे सीरीज के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में विराट कोहली नंबर वन पर मौजूद हैं, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (फिका) के टॉप 10 खिलाड़ियों में विराट का नाम नहीं है। पहली बार टी20 प्लेयर परफॉर्मेंस इंडेक्स जारी करने वाली फिका ने टॉप 10 क्रिकेटर्स में विराट कोहली को शामिल नहीं किया है।

दरअसल, यहां खिलाड़ियों के चुनाव करने का तरीका थोड़ा अलग है। 18 महीने की मेहनत के बाद फिका इस इंडेक्स को तैयार करने में सफल रहा है। इस दौरान बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट, बल्लेबाजी का औसत और टीम द्वारा बनाए गए रनों में उस बल्लेबाज के योगदान को देखा जाता है। इस लिस्ट में 786 पॉइंट हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल सबसे ऊपर हैं। वहीं, 679 पॉइंट के साथ विराट कोहली का नाम 13 वें स्थान पर है।

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाने वाले विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज वाला प्रदर्शन अभी तक टी20 मैचों में जारी रखने में नाकाम रहे हैं। कोहली की कोशिश तीसरा और अंतिम टी20 मैच में एक बार फिर बड़े रन बनाने की होगी।

कोहली पहले मैच में 26 तो दूसरे में महज एक रन बनाने में कामयाब रहे थे। कोहली के पास तीसरे टी20 मैच में टी20 करियर का 2000 रन पूरा करने का मौका भी होगा।

ये बात बेहद हैरत में डालती है कि विराट कोहली इन सभी मामलों में 12 बल्लेबाजों से पीछे छूट गए। जबकि विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं। वो इकलौते खिलाड़ी हैं जो 2 हजार टी20 रनों के करीब हैं और उनका औसत भी 50 से ज्यादा है। टी20 रैंकिंग में भी वो तीसरे पायदान पर हैं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे