विराट कोहली की दाढ़ी का बीमा !

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया पर भी बेहद लोकप्रिय हैं। कोहली अपनी फिटनेस और लुक्स पर भी खासा ध्यान देते हैं। वह पिछले कई साल से दाढ़ी रख रहे हैं। भारतीय क्रिकेट फैंस को खासतौर पर उनका यह लुक पसंद आता है। उनकी दाढ़ी वाली लुक को देखकर न सिर्फ भारतीय फैंस बल्कि उनके साथी खिलाड़ी भी कॉपी करते हैं। इस बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कोहली का एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में कुछ लोग कोहली के साथ नजर आ रहे हैं। कोहली सोफे पर बैठे हुए हैं और दो शख्स उनकी दाढ़ी की फोटो ले रहे हैं।

इसके अलावा कोहली को एक पेपर पर साइन करते हुए भी देखा जा सकता है। विराट का वीडियो शेयर करते हुए लोकेश राहुल ने लिखा कि विराट, मैं जानता था कि तुम दाढ़ी को लेकर जुनूनी हो, लेकिन तुम्हारी दाढ़ी के बीमा से जुड़ी खबरें मेरी ही थ्योरी को सही साबित कर रही हैं। लोकेश राहुल के इस ट्वीट के बाद ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली ने अपनी दाढ़ी का बीमा करा लिया है, हालांकि इस खबर की अब तक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।