विराट कोहली जिस काम के लेते हैं करोड़ो रुपए, रोहित शर्मा IPL में कर रहे हैं फ्री में वहीं काम

By Desk Team

Published on:

दुनिया में सारे ही क्रिकेटर ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको अपना दीवाना बना रखा है। उनके दिल में जगह बना लेते हैं। अगर यह क्रिकेटर कोई भी अच्छा काम करें तो लोगों के प्रति उनका सम्मान बढ़ जाता है। इस तरह के क्रिकेटर हमे बहुत ही कम दिखाई देते है।

कई क्रिकेटर फाउंडेशन चलाते है , जो इंसान की भलाई से लेकर जानवरो के संरक्षण से जुड़ा होता है।अब भारतीय सलामी बल्लेबाज यानि हिटमैन रोहित शर्मा जो जानवर के संरक्षण के लिए आईपीएल के चलते बहुत बड़ा काम कर रहे है।

अगर आप सबने ध्यान दिया हो तो आपने जरुर देखा होगा कि रोहित शर्मा ने आईपीएल मे इस सीज़न मे अपने बल्ले पर सीएट के स्टिकर के नीचे एक लोगो लगाकर सबका ध्यान खींचा हुआ है।

आईपीएल 11 के सीज़न की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच के साथ हुई थी।इस मैच मे जब रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आए थे तो इनके बल्ले के स्टीकर के नीचे एक स्टीकर लगा था। इसको देखकर दर्शको के मन मे जरुर यह सवाल आया होगा कि यह ऐसा क्यो? अब इसका जवाब रोहित शर्मा ने खुद दिया है।

रोहित शर्मा के बल्ले के बिल्कुल नीचे लगा स्टीकर राइनो जानवर है।रोहित शर्मा ने एक फाउंडेशन के तहत राइनो का स्टीकर लगाया है।

रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि ये स्टीकर हाथी दांत के नाम पर गिरते दोस्त के सम्मान में है।

सोराई 2018 फाउंडेशन के लिए मेरे समर्थन का प्रतिक है। आवाजहीन को आवाज देने की तुलना में कुछ भी खुशी नहीं है।

केविन पीटरसन भी जानवर संरक्षण का हिस्सा है और इन्होने ट्वीट करते हुए रोहित शर्मा के लिए लिखा है कि क्या आपने महान व्यक्ति रोहित शर्मा को देखा है, जो हमारे रेहाइनोसेरस(गैंडे) बताने के लप्रयास को देखकर भावुक हैं।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Exit mobile version