क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दीवाने हो गए इंडियन टीम के कप्तान Virat Kohli, ये बड़ी बात कह गए

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli के दीवाने तो पूरी दुनिया ही है। उनकी फैन्स की लिस्ट में क्रिकेट इतिहास के दिग्गज खिलाड़ी भी हैं। क्रिकेट के पंडित भी यही कहते हैं कि विराट कोहली क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाजों में से एक हैं।

 Virat Kohli ने रोनाल्डो को महान खिलाड़ी बताया है

हाल ही में कोहली ने पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानों रोनाल्डो को दुनिया का सबसे महान खिलाड़ी बताया है। विराट और रोनाल्डो दोनों ही अपने क्षेत्र में बहुत महान खिलाड़ी हैं। लेकिन कोहली ने रोनाल्डो को ग्रेट ऑफ टाइम बताया है।

 Virat Kohli ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया रोनाल्डो का पोस्ट

 Virat Kohli ने अपने अधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर रोनाल्डो की एक विडियो शेयर की हैं। जिसके कैप्शन में लिखा है, कि “आत्म विश्वास, लगन, साहस और पूरा जुनून, द G.O.A.T क्रिस्टियानो रोनाल्डो।”

 Virat Kohli ने रोनाल्डो को ग्रेट ऑफ ऑल टाइम कहा है

दरअसल कोहली ने रोनाल्डो को GOAT (ग्रेट ऑफ़ ऑल टाइम) बताया हैं, जिसका मतलब है सर्वकालिक महान खिलाड़ी। विराट कोहली के इस बयान पर रोनाल्डो का अभी कोई जवाब नहीं आया हैं। क्योंकि रोनाल्डो इन दिनों रूस में खेले जा रहे फीफा फुटबॉल वर्ल्डकप 2018 में काफी व्यस्त हैं।

रोनाल्डो ने टूर्नामेंट में किया है बहुत अच्छा प्रदर्शन

अब तक टूर्नामेंट में रोनाल्डो का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा हैं। रोनाल्डो ने अब तक फुटबॉल वर्ल्डकप 2018 के दो मैचो में 4 गोल किया हैं। इस दौरान उन्होंने पहले ही मैच में 3 गोल करके खूब वाहवाही लूटी थी। रोनाल्डो इस वर्ष गोल्डन बूट के भी सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।

इंग्लैंड दौरे पर हैं भारतीय टीम की नजरें

इसके आलावा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों आयरलैंड दौरे हैं, जहाँ टीम इंडिया को आयरलैंड के विरुद्ध 2 टी-ट्वेंटी मैच खेलने हैं। इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का कठिन दौरा भी करना हैं।

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया 3 टी-ट्वेंटी, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैचो की सीरीज खेलेगी। जिसका आगाज 3 जुलाई से होगा।इंग्लैंड सरजमी पर अब तक टीम इंडिया और विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं हैं।

ऐसे में कप्तान कोहली खुद अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया को सीरीज जिताने की हरसंभव कोशिश करेगे। हालाँकि उनकी राह आसान नहीं होगी। क्योंकि इंग्लैंड की टीम इन दिनों शानदार लय में हैं।

Exit mobile version