Virat Kohli को 50 साल तक खेलना चाहिए Cricket, Rohit और Kohli के रिटायरमेंट पर तालिबान नेता का बयान

By Juhi Singh

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे लंबे और छोटे फॉर्मेट (टेस्ट और टी20) से संन्यास ले चुके हैं। जहां रोहित शर्मा ने 7 मई 2024 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था, वहीं इसके सिर्फ पाँच दिन बाद 12 मई को विराट कोहली ने भी अपने पसंदीदा फॉर्मेट टेस्ट से रिटायरमेंट लेकर फैन्स को बड़ा झटका दिया। दरअसल, कोहली और रोहित पहले ही T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके थे। लेकिन विराट का टेस्ट क्रिकेट छोड़ना फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं रहा।

विराट और रोहित के इस फैसले पर न सिर्फ भारतीय फैंस, बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों ने निराशा जताई। इसी बीच तालिबान के वरिष्ठ नेता अनस हक्कानी ने भी इस मुद्दे पर अपना बयान दिया है। एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा, रोहित का रिटायर होना तो ठीक था लेकिन विराट कोहली क्यों रिटायर हुए टेस्ट से, इसकी वजह तो मुझे नहीं पता। मगर क्रिकेट की दुनिया में इतिहास बनाने वाले कम खिलाड़ी आते हैं और विराट उन्हीं में से हैं। मेरी राय यही है कि वो 50 तक कोशिश करें कि रिटायर न हों और अपनी फिटनेस बनाए रखें। उन्होंने बहुत जल्दी संन्यास ले लिया।

अनस हक्कानी ने आगे कहा मुझे नहीं पता कि उनकी अपने बोर्ड से कुछ मुश्किलें थीं या वो मीडिया से परेशान थे। लेकिन उन्होंने अच्छा नहीं किया, उनके पास अभी भी काफी टाइम था। जिस तरह इंग्लैंड के जो रूट अब सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स के करीब पहुँच रहे हैं, उसी तरह विराट के पास भी क्रिकेट इतिहास में नए मील के पत्थर गढ़ने का सुनहरा मौका था। गौरतलब है कि विराट कोहली अभी भी बेहद फिट हैं और क्रिकेट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि वह कम से कम 5-6 साल और खेल सकते थे। यही वजह है कि फैन्स आज भी सोशल मीडिया पर उनसे रिटायरमेंट वापस लेने की अपील करते रहते हैं।

Exit mobile version