विराट कोहली ने कहा- धोनी मैच के दाैरान इन ओवरों में करते हैं कप्तानी

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2017 में कप्तानी के पद को अलविदा कह दिया था। धोनी के पद को छोडऩे के बाद टीम की कप्तानी विराट कोहली को सौंप दी गई थी। विराट कोहली की कप्प्तानी में भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है।

भले ही धोनी ने कप्तानी छोड़ दी हो लेकिन मैच के दौरान उनकी भूमिका वैसे ही दिखाई देती है जैसे कप्तानी के समय में दिखाई देती थी। आज भी धोनी मैदान में अपने हाव-भाव से रणनीति तैयार करते हुए दिखाई देते हैं। इसके साथ ही कोहली यह मानते हैं कि धोनी से उन्हें मैदान में बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

विश्व कप से पहले इंडिया टुडे को कप्तान विराट कोहली ने इंटरव्यू दिया है उसमें उन्होंने बताया है कि मैच के दौरान किन ओवरों में धोनी खुद ही कप्तानी की कमान संभालते हैं।

धोनी कमान संभालते हैं इन ओवरों में

कई बार मैच के दौरान देखा गया है कि कोहली बाउंड्री पर जाकर खड़े हो जाते हैं उसके बाद विकेट के पीछे धोनी अपने हिसाब से फिल्डिंग लगाते हुए नजर आते हैं। इस बारे में विराट कोहली ने बताया कि डेथ ओवरों में मुझे टीम के लिए सीमा रेखा के पास रहना होगा क्योंकि यही मेरा स्वभाव है कि मैं टीम के लिए कुद करना चाहता हूं। बजाय इसके की वहां सिर्फ मौजूद रहूं। 30 से 35 ओवर के बाद उन्हें पता होता है कि मैं सीमा रेखा के पास रहूंगा तो वह खुद ही कमान संभाल लेते हैं।

कोहली का समर्थन किया था धोनी ने

विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और दुनिया के खरतनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। वनडे क्रिकेट में कोहली ने 41 शतक लगाए हैं उसमें से 34 तो तीसरे नंबर पर आकर जड़े हैं। धोनी को ही इस बात का श्रेय कहीं ना कहीं जाता है।

कप्तान कोहली ने आगे कहा कि जब मैं टीम में आया था उनकेपास कुछ मैचों के बाद दूसरे खिलाडिय़ों के आजमाने का विकल्प था। हालांकि मैंने अपने मौके को भुनाया लेकिन मेरे लिए इस तरह का समर्थन मिलना कापुी जरूरी था। उन्होंने मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का भी मौका दिया जबकि ज्यादातर युवाओं को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलता है।

सम्मान करते हैं एक-दूसरे का

कोहली को रन मशीन के नाम से भी जाना जाता है। कोहली ने आगे कहा कि हम दोनों एक-दूसरी का काफी सम्मान करते हैं। लोग उनकी आलोचना करते हैं लेकिन मेरे लिए सबसे बड़ी ईमानदारी हैं। हम धोनी को कहते हैं कि आप मैदान की स्थिति व पिच की गति के बारे में बेहतर तरीके से समझते हैं। कोहली ने कहा कि धोनी के अलावा कोई भी खिलाड़ी पिच की स्थिति जल्दी से नहीं समझ सकता।

Exit mobile version