विराट कोहली ने चौथे वनडे में शुभमन गिल के खेलने के दिए ये बड़े संकेत

By Desk Team

Published on:

बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड में सोमवार यानी 28 जनवरी को न्यूजीलैंड और भारत के बीच में तीसरा वनडे मैच खेला गया जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज कराई है। पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है और 10 साल बाद न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीती है।

भारत ने साल 2008-09 में न्यूजीलैंड में पहली वनडे सीरीज जीती थी उसके बाद अब जीती है। तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड टीम को 243 रनों पर ही ढेर कर दिया था। भारत को मैच जीतने के लिए 244 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे भारतीय टीम ने 43 ओवर में ही हासिल कर लिया था।

मेरे अंदर गिल की तुलना में 10 प्रतिशत भी टैलेंट नहीं था

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस सीरीज के आखिरी दो वनडे मैच और आगे टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे। उन्हें विश्वकप से पहले आराम दिया गया है। कोहली के ना होने की वजह से टीम प्रबंधन के पास शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें वह विश्वकप के लिए आजमा सकते हैं।

वैसे बता दें कि टीम में शुभमन गिल को लेने के लिए कप्तान विराट कोहली ने निश्चय तौर पर संकेत दिए हैं। तीसरे मैच के बाद शुभमन गिल पर बात करते हुए विराट कोहली ने कहा कि उनमें बहुत प्रतिभा है। मैंने उसको नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए देखा है और जब भी मैं उन्हें देखता हूं तो हैरान रह जाता हूं। मैं जब 19 साल का था तब उनके तुलना मेरे में 10 प्रतिशत टैलेंट भी नहीं था।

सुनहरा मौका है गिल के पास

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ऐसे युवा खिलाडिय़ों के आने से टीम का स्तर बढ़ता है। शुभमन गिल को टीम मे मौका देते हुए हम सब बहुत खुश हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा मैच हैमिल्टन में 31 जनवरी को खेला जाना है। पांच वनडे मैचों की सीरीज को भारत ने 3-0 से जीत लिया है। युवा खिलाडिय़ों के पास आखिरी दो वनडे मैच खेलने का बहुत शानदार अवसर हैं जिन्हें वह सफल करना चाहेंगे।

कीवीलैंड पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं शुभमन गिल

साल 2018 युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए बहुत शानदार रहा है। रणजी ट्रॉफी में पंजाब की तरफ से खेलते हुए गिल ने 10 पारियों में 790 रन 98.75 की औसत से बनाए हैं। भारत ए टीम का भी गिल हिस्सा थे जिसने न्यजीलैंड दौरा किया था। इस दौरे पर भारत ए की टीम के कोच राहुल द्रविड़ थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और टी20 सीरीज में शुभमन गिल को भारतीय टीम में लिया गया। गिल ने रणजी में बेहद शानदार प्रदर्शन किया हुआ है और न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मौका उनके लिए बहुत बड़ा अवसर है। इस दौरे से पहले न्यूजीलैंड में अंडर 19 विश्व कप भारत की अंडर 19 टीम ने जीता था और उस टूर्नामैंट में शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे।

Exit mobile version