Virat Kohli ने England में पास किया फिटनेस टेस्ट, Australia सीरीज में वापसी की तैयारी शुरू

Australia सीरीज में वापसी की तैयारी शुरू
Virat Kohli
Australia सीरीज में वापसी की तैयारी शुरू Source: Social Media
Published on

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार नज़र आ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने जमकर प्रैक्टिस की और हाल ही में अपना फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है। हैरानी की बात यह रही कि कोहली ने यह टेस्ट भारत के बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में नहीं, बल्कि इंग्लैंड में दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट इस समय अपने परिवार के साथ लंदन में हैं और वहीं उन्होंने BCCI की अनुमति के बाद फिटनेस टेस्ट दिया। यह टेस्ट इंग्लैंड में बोर्ड के फिजियोथेरेपिस्ट और स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच की निगरानी में हुआ। इस तरह कोहली मौजूदा खिलाड़ियों में विदेश में फिटनेस टेस्ट देने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली के फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद अब माना जा रहा है कि वह अगले महीने होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों ने पिछले हफ्ते बेंगलुरु के COE में फिटनेस टेस्ट पास किया था। इनमें मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, जितेश शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रजत पाटीदार, रवि बिश्नोई, संजू सैमसन, शिवम दुबे, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, मुकेश कुमार, हार्दिक पांड्या, सरफराज खान, तिलक वर्मा, अभिमन्यु ईश्वरन, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं। इसके अलावा रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, आकाश दीप और नीतीश रेड्डी जैसे खिलाड़ी भी जल्द अपना फिटनेस टेस्ट देने वाले हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com