‘माइक ड्राप’ मामले में Virat Kohli को आईसीसी ने किया ट्रोल, भड़के फैंस

By Desk Team

Published on:

भारत औैर इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें पहला मैच इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेला गया जिसे इंग्लैंड ने 31 रन से जीत लिया।

भारत और इंग्लैंड के दौैरे के दौरान दोनों ही टीमों के कप्तानों Virat Kohli औैर जो रूट के बीच ‘माइक ड्रॉप’ कांट्रोवर्सी चल रही है। हैरान करने वाली तो अब यह बात है कि इन दोनों कप्तानों के बीच चल रही माइक ड्रॉप कांट्रोवर्सी में अब आईसीसी भी खूद गया है।

पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को दी करारी हार

बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया जिसमें भारत को 31 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है। भारत की हार के बाद आईसीसी ने ट्वीट के जरिए इस विवाद में अपना रूख बिल्कुल साफ बताया है।

आईसीसी भी उतरा ‘माइक ड्रॉप’ कांट्रोवर्सी में

आईसीसी ने ट्वीटर के जरिए एक फोटो पोस्ट की है जिसमें मुठ्ठी बंद हाथ और माइक्रो फोन नजर आ रहा है और इसका कैप्शन दिया गया है रूट आउट। इस तस्वीर में रूट और Virat Kohli एक दूसरे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं और इसमें दिखाया गया है जैसे रूट के दाएं हाथ से माइक गिर रहा है।

माइक ड्रॉप एक्शन किया था जो रूट ने

जो रूट ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज मे विजयी शतक लगाने के बाद बल्ला गिराते हुए ‘माइक ड्रॉप’ एक्शन किया था। बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन जब Virat Kohli ने डायरेक्ट थ्रो करके रूट को आउट किया था तो जोश में आकर कोहली ने भी ‘माइक ड्रॉॅप’ एक्शन पर अपना जवाब दिया था। विराट का यह जवाब स्थानीय फैंस और पूर्व क्रिकेटरों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था।

आईसीसी ने Virat Kohli को किया ‘माइक ड्रॉप’ मामले में ट्रोल

आईसीसी ने अब इस ट्वीट के जरिए ‘माइक ड्रॉप’ कांट्रोवर्सी में Virat Kohli को ट्रोल किया तो भारतीय फैंस को अच्छा नहीं लगा और वह आईसीसी पर भड़क गए। भारतीय फैंस ने आईसीसी का जमकर मजाक उड़ाया है।

आईसीसी पर भारतीय फैंस भड़के

इस माइक ड्रॉप कांट्रोवर्सी में एक यूजर ने लिखा, ‘इस तरह का ट्‍वीट करना आईसीसी का यह कदम मूर्खतापूर्ण है। आमतौर पर फैंस ऐसा काम करते हैं, मेरा मानना है कि आईसीसी ने अपना स्तर खो दिया है।’

https://twitter.com/ViratKo41183179/status/1025979300296572929

https://twitter.com/kakiswak/status/1025772243073159172

Exit mobile version