Virat Kohli क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 900+ रेटिंग हासिल करने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी

विराट कोहली ने रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेट में 900+ रेटिंग
virat kohli
विराट कोहली ने रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेट में 900+ रेटिंगSource : Social Media
Published on

क्रिकेट के इतिहास में कई बड़े बल्लेबाज़ हुए हैं। किसी ने टेस्ट में दबदबा बनाया, किसी ने वनडे में अपना नाम रौशन किया, तो कोई टी20 का सितारा बनकर उभरा। लेकिन एक ऐसा नाम जिसने तीनों फॉर्मेट पर बराबर राज किया वो है विराट कोहली। अब उन्होंने ऐसा मुकाम हासिल किया है, जो आज तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज़ नहीं कर पाया। विराट कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट में 900 से ज़्यादा ICC रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए हैं।

यह रिकॉर्ड सिर्फ आंकड़ों की जीत नहीं है, ये एक दशक से ज्यादा वक्त तक लगातार शीर्ष स्तर पर बने रहने की कहानी है। ये दिखाता है कि विराट कोहली सिर्फ एक महान बल्लेबाज़ नहीं, बल्कि हर फॉर्मेट के बादशाह हैं। टेस्ट क्रिकेट को बल्लेबाज़ी की असली कसौटी कहा जाता है। और विराट ने इस फॉर्मेट में भी खुद को उस स्तर तक पहुंचाया, जहां सिर्फ दिग्गज ही पहुंचते हैं। विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में 123 मैचों में 9,230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शानदार शतक शामिल हैं। उनका औसत 46 से ऊपर है। 2018 में इंग्लैंड के मुश्किल दौरे पर, जब सबकी नजरें उन पर थीं, तब उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाकर आलोचकों को चुप करा दिया। उसी दौरान उनकी ICC टेस्ट रेटिंग 937 तक पहुंच गई। जो इतिहास में अब तक के सर्वश्रेष्ठ स्कोर में से एक है।

विराट कोहली का वनडे में अब तक 292 मैचों में 13848 रन बनाए हैं। जिसमें 51 शतक शामिल हैं। 2023 वर्ल्ड कप में 51 वां शतक लगाकर उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा और बता दिया कि वो किस स्तर के खिलाड़ी हैं। विराट का वनडे औसत 58 से भी ऊपर है और ये तब है जब वो कई बार दबाव में रन चेज़ कर रहे होते हैं। वहीं ICC वनडे रैंकिंग में उनका करियर-बेस्ट स्कोर 911 पॉइंट्स रहा है।

टी20 को अक्सर युवाओं का, तेज़ शॉट्स का फॉर्मेट कहा जाता है। लेकिन विराट कोहली ने दिखा दिया कि बिना दिखावे के भी इस फॉर्मेट में राज किया जा सकता है। वो टी20I में 117 मैचों में 4037 रन बना चुके हैं और वो भी 52 से ज़्यादा के औसत के साथ। उनके नाम 37 अर्धशतक हैं और T20 वर्ल्ड कप 2014 और 2016 में उन्होंने जो प्रदर्शन किया था, वो आज भी क्लासिक माना जाता है। ICC T20I रैंकिंग में उनका करियर बेस्ट स्कोर 909 रेटिंग पॉइंट्स रहा है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com