2024 में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं विराट कोहली, क्या नूज़ीलैंड के विरुद्ध कर पाएंगे वापसी ?

By Darshna Khudania

Published on:

भारत बनाम नूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू हो गई है | ये सीरीज तीन मैच की होने वाली है | सीरीज का पहला मैच अभी शुरू नहीं हुआ है क्यूंकि बंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश हो रही है, पर फैंस को उम्मीद है की मैच जल्द शुरू होगा| 

क्यूंकि ये मैच बंगलौर में हो रहा है, विराट कोहली के प्रशंसकों को उनसे काफी उम्मीदें है | चिन्नास्वामी स्टेडियम विराट के होमग्राउंड जैसा है क्यूंकि वो रॉयल चैलेंजर बंगलौर के लिए आईपीएल खेलते है | कोहली 17 सालों से इस फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा है | इस शहर में विराट के काफी प्रशंक है और वो उम्मीद कर रहे है की भारतीय दिग्गज इस बार टेस्ट में शतक लगाए | 

टेस्ट क्रिकेट विराट का पसंदीदा फॉर्मेट है और उन्हें ये खेलना काफी पसंद है | दुर्भाग्य से इस साल टेस्ट में विराट का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है | 2024 में अब तक विराट ने शतक तो क्या एक अर्धशतक भी नहीं लगाया है | इस साल विराट तीन टेस्ट मैच खेल चुके है और छह पारियों में एक बार भी 50 का आकड़ा पार नहीं कर पाए है | 

 तीन टेस्ट मैचों में विराट ने केवल 157 रन बनाये है और वो भी 31 की औसत से | विराट का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर इस साल अब तक 47 रहा है | विराट ने छह पारियों में केवल 18 चौके और 2 छक्के लगाए है | विराट के ये ख़राब आकड़े देखकर उनके प्रशंसक चिंता में है | अब देखना ये होगा की क्या वो नूज़ीलैंड के विरुद्ध सीरीज में अच्छी पारी खेल पातें है या नहीं | 

Exit mobile version