Virat Kohli IPL Retirement: Virat Kohli के IPL से संन्यास को लेकर चर्चाएं ज़ोरों पर हैं। इसकी वजह है कि Virat Kohli ने reportedly RCB से जुड़े एक कमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू करने से मना कर दिया है, जो IPL 2026 से पहले रिन्यू होना था। ये खबर सामने आने के बाद से फैंस के बीच ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या विराट अब IPL में नहीं खेलेंगे?
RevSportz के Journalist Rohit Juglan ने एक Report में बताया कि विराट कोहली को इस कॉन्ट्रैक्ट की Continue करना था लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अब इसे आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। इस वजह से उनके IPL करियर को लेकर संदेह जताया जा रहा है।
Virat Kohli IPL Retirement: क्या Virat Kohli नहीं खेलेंगे IPL 2026
रोहित जुगलान ने एक रिपोर्ट में कहा ,
“Last time before the mega-auction, I got the lead that before the start of the next season of the IPL (that is in 2026), Virat Kohli would have to renew a contract in association with a brand. But the news is, he has not renewed his contract. Now the speculation is that Virat wants the RCB franchise to plan their way ahead without using his face,”
इस पूरे मामले में अब तक ना तो Virat Kohli और ना ही RCB की तरफ से कोई पुष्टि की गई है। इस चुप्पी के कारण अटकलें और भी ज्यादा तेज हो गई हैं।
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि Virat ने पिछले साल RCB की कप्तानी का ऑफर ठुकरा दिया था। उन्होंने कप्तानी के लिए रजत पाटीदार का पूरा समर्थन किया था।
Virat Kohli IPL Retirement: Rajat Patidar की कप्तानी में RCB ने उठाया अपना पहला IPL खिताब
रजत पाटीदार ने कप्तानी में कमाल कर दिखाया और इतिहास रचते हुए RCB को पहली बार IPL चैंपियन बना दिया। विराट कोहली के करियर में यह पल बेहद अहम था, क्योंकि सालों की कोशिश के बाद टीम को खिताब मिला। लेकिन इसके साथ ही कोहली के IPL करियर पर सवाल खड़े हो गए।
जुगलान ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि विराट कोहली का रवैया महेंद्र सिंह धोनी से अलग है। उन्होंने कहा, “विराट धोनी की तरह नहीं करेंगे। मैं धोनी की आलोचना नहीं कर रहा, लेकिन जैसे धोनी ने 2020 में T20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया था, और फिर भी 2025 तक IPL खेल रहे हैं और 2026 में भी खेलने की उम्मीद है, विराट ऐसा नहीं करेंगे।”
रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली अपने आईपीएल करियर को ज्यादा समय के लिए आगे नहीं बढ़ाने वाले विराट कोहली जब एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर होंगे, तो वो ज्यादा लंबे समय तक IPL में नहीं टिकेंगे।
Also Read: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने चुने अगले Fab 4, Shubman को मिली जगह Australia से नहीं कोई खिलाड़ी
‘देखना अब ड्रामा करेगा’, Live मैच में हुई Babar Azam की बेज्जती! रमीज राजा ने OUT होने के बाद उड़ाया मजाक