पर्थ टेस्ट में लिया विराट कोहली ने शानदार कैच, इससे देखकर कहा- ‘वाह किंग कोहली’

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम दुनिया के सबसे फिट खिलाडिय़ों की लिस्ट में लिया जाता है। विराट कोहली अपने कैरियर के शुरुआती दिनों से बिल्कुल ही अलग और ज्यादा फिट नजर आते हैं।

शुक्रवार यानी 14 दिसंबर को भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पर्थ में खिला जा रहा है।

विराट कोहली ने लिया शानदार कैच

बता दें कि दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन विराट कोहली की फिटनिस का एक शानदार नमूना देखने को मिला है। विराट कोहली के एक कैच ने सबको ही हैरान कर दिया है। बता दें कि मैच के दौरान विराट कोहली ने स्लिप पर खड़े होकर एक शानदार कैच लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में जमकर वायरल हो गया है। विराट कोहली ने इस बेहतरीन कैच को लेकर यह बता दिया है कि वह सिर्फ बल्लेबाजी या कप्तानी में ही नहीं बल्कि क्रिकेट के मैदान पर हर क्षेत्र में माहिर हैं।

बता दें कि पर्थ टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन पर 3 विकेट के नुकसान पर बल्लेबाजी कर रही थी। उस समय पिच पर पीटर हैंड्सकोम्ब और मिशेल मार्श बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान टी-ब्रेक के कुछ ही देर बाद 55वें ओवर की पहली गेंद पर इशांत शर्मा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को एक जबरदस्त डिलीवरी डाली।

इस गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्ब को शॉट खेलने पर मजबूर होना पड़ा। गेंद शरीर के काफी करीब थी इसलिए पीटर ने कट करके इसे स्लिप के ऊपर से निकालने का प्रयास किया।

गेंद की रफ्तार बहुत तेज थी और वो हवा से बातें करते हुए तेजी से निकल पड़ी थी लेकिन तभी अचानक दूमरी स्लिप पर खड़े विराट कोहली ने शानदार छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच लपक लिया।

यहां देखें विराट कोहली की शानदार कैच का वीडियो-

भारतीय कप्तान विराट कोहली के इस जबरदस्त कैच की वजह से भारत ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। पीटर ने 16 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया टीम को यह चौथा झटका था और उस समय उनका स्कोर 148 रन था।

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में पहला टेस्ट मैच एडिलेड में हुआ जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी उस्मान ख्याजा ने भी स्लिप पर विराट कोहली का ऐसा ही एक शानदार कैच लिया था जिसने सभी को दंग कर दिया था। इस बार विराट ने सुर्खियां बटोर हैं।