Virat Kohli ने कप्तानी में पीछे किया सौरव गांगुली को, यह रिकॉर्ड किया अपने नाम

By Desk Team

Published on:

नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैैच खेला गया है। बता दें कि इस सीरीज में भारतीय टीम ने तीसरे मैच को एक बड़े अंतर से जीत लिया है। इंग्लैंड को भारत ने इस तीसरे टेस्ट मैच में 203 रन के अंतर से हराकार अपने आपको इस सीरीज में बनाए रखा है।

Virat Kohli ने किया यह रिकॉर्ड अपने नाम

भारत के इस जीत केसाथ भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli के नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ है। बता दें कि विराट कोहली ने बतौर कप्तान इस टेस्ट मैच में 22वीं जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं।

Virat Kohli ने सौरव गांगुली का यह रिकॉर्ड तोड़ा

Virat Kohli सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं। नॉटिंघम टेस्ट में जीत के साथ ही विराट कोहली ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के सबसे ज्यादा टेस्ट जीत के रिकॉर्ड को भी धाराशायी कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गांगुली ने बतौर कप्तान 21 मैच जीते थे।

बता दें कि भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम भी है। एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को 27 टेस्ट मैच जिताए हैं। अगर विराट कोहली को एमएस धोनी का यह रिकॉर्ड तोडऩा है तो उन्हें बहुत मेहनत करनी होगी।

भारतीय टीम के यह हैं तीन दिग्गज कप्तान

भारतीय टीम के इन तीन दिग्गज कप्तानों की बात करें तो Virat Kohli विनिंग पर्सेंटेज के हिसाब से सबसे ऊपर हैं। विराट कोहली ने 57.89 की औसत से 38 में से 22 मैच जीते हैं और 7 मैच हारे हैं। इसके अलावा 9 मैत ड्रॉ खेले गए। विनिंग पर्सेंट के हिसाब से विराट, धोनी और गांगुली से कहीं आगे हैं।

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने 60 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 27 मैच उन्होंने जीते हैं। इसके अलावा 18 मैचों में बतौर कप्तान धोनी को हार मिली है, जबकि 15 मैच ड्रॉ खेले गए हैं। इस दौरान धोनी का विनिंग पर्सेंट 45.00 का रहा है।

गांगुली के बतौर कप्तान टेस्ट करियर की बात करें तो दादा ने 49 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से उन्होंने 21 मैच जीते। इसके अलावा गांगुली को 13 मैचों में हार मिली तो वहीं, 15 मैच ड्रॉ खेले गए। इस दौरान सौरव गांगुली का मैच विनिंग पर्सेंट 42.85 है, जो कि धोनी से भी कम है।

Exit mobile version