विराट कोहली तोड़ते हैं मेरे वनडे शतकों का रिकॉर्ड, मैं दूंगा उन्हें यह खास गिफ्ट : सचिन

By Desk Team

Published on:

विराट कोहली वर्तमान क्रिकेट के विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजो मे से एक है , इनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है । इन्होने अपने नौ साल के करियर मे इतने रिकॉर्ड बना दिए है कि अन्य पूर्व क्रिकेटरो को पीछे छोड़ दिया है , और यह जब भी कोई श्रंखला खेलते है , यह उस श्रंखला मे कोई ना कोई रिकॉर्ड बना ही देते है ।

आय दिन विराट कोहली की तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से की जा रही है ओर ऐसा बोला जा रहा है कि यह एक दिन सचिन के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगे । सचिन ने जब सन्यास लिया था तब इन्होने कहा था कि इनके रिकॉर्ड सिर्फ दो ही बल्लेबाज तोड़ सकते है , एक विराट कोहली ओर दूसरे रोहित शर्मा।

अब ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर की इस बात को सच साबित करने मे लगे हुए है, विराट कोहली ने अपने नौ साल के करियर मे ही सचिन तेंदुलकर के आधे रिकॉर्ड को पार कर लिया है या हम बोल सकते है अपना आधा रास्ता पार कर लिया है । अगर वह सचिन तेंदुलकर की उम्र तक खेलते रहे तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह सारे रिकॉर्डस को अपने नाम कर लेगे ।

कोहली ने 29 साल की उम्र मे 208 वनडे मैच खेलते हुए 35 शतक लगाए है। भारतीय पत्रकारिता के बड़े पत्रकार बोरिया मजूमदार की किताब इलेवन गॉड एंड बिलियन इंडियंस की लॉन्चिंग पर सचिन तेंदुलकर भी उपस्थित थे।

इस दौरान सचिन तेंदुलकर को उनके वनडे शतकों का रिकॉर्ड विराट कोहली के द्वारा तोड़े जाने को लेकर सवाल किया गया तो इस पर सचिन ने विराट को खास तोहफा देने की बात कह डाली। बोरिया मजूमदार ने सचिन से पूछा कि अगर विराट कोहली उनके वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ते हैं, तो आप 50 शैंपेन की बोतल गिफ्ट करोगे?

तो सचिन ने जवाब दिया कि मैं जाऊंगा और उनके साथ बोतल को साझा करूंगा अगर वो मेरा ये रिकॉर्ड तोड़ते हैं तो। मैं उन्हें शैंपेन की बोतल भेजूंगा नहीं। बल्कि मैं खुद वहां जाऊंगा और उनके साथ साझा करूंगा। विराट कोहली भी इस समारोह पर उपस्थित थे और उन्होने सचिन तेंदुलकर के सम्मान को लेकर कहा कि मेरे पास बहुत ज्यादा लोग नहीं है, जो मेरे बहुत करीब हैं।

यहीं एक तरीका है जिस तरह से जीवन में मैंने इतने सालों तक चला रहा। क्योंकि स्वाभाविक रूप से जब कोई मुश्किल समय में मेरे द्वारा फंस गया हो तो मैं उस व्यक्ति को बहुत महत्व देता हूं। मैं ऐसा करना जारी रखूंगा। मेरे जीवन में जो प्रभाव पड़ा है वो आगे बढ़ रहा है और मैं इसके महत्व को समझता हूं।

अगर आपको कोई इस तरह से प्रेरित सकता है और जब आप किसी के रिकॉर्ड को समाप्त कर देते हैं तो आपको लगता है कि आपसे बड़ा कोई नहीं है। तो इसिलिए उस व्यक्ति को धन्यवाद देने का ईशारा कर रहा हूं जो मुझे जो कर रहा हूं उसे करने के लिए प्रेरित किया। मेरे लिए तो मानव जुड़ाव सर्वोपरि है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Exit mobile version