11 दिसंबर को विराट और अनुष्का शर्मा ने एक दुसरे को जीवन साथी बना लिया। अभी इनकी सीक्रेट शादी की चर्चाएं खत्म ही नहीं हुई थी की अब इनके हनीमून डेस्टिनेशंस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होनी शुरू हो गयी है। इस शादी का जिस तरह सीक्रेट प्लान बनाया गया था, ख़बरों के मुताबिक़ उसी तरह इस कपल 12 दिसम्बर की शाम को ही हनीमून के लिए रवाना हो गया है।
आपको बता दें मंगलवार को आईं पोस्ट वेडिंग फोटोज में ये न्यूली वेडिंग कपल दोस्तों के साथ डीजे पार्टी करते नजर आए।
उस दौरान ये ख़बरें आ रही थी की शायद ये कपल अब शादी के बाद 21 दिसंबर को दिल्ली और 26 दिसंबर को मुंबई में होने वाले रिसेप्शन के बाद ही हनीमून के लिए जा पायेगा पर लेकिन इसके तुरंत बाद जनवरी के पहले हफ्ते में भारत की क्रिकेट टीम का साऊथ अफ्रीका दौरा शुरू हो रहा है।
माना जा रहा था की ये नई मैरिड कपल साउथ अफ्रीका में अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। लेकिन इस सब ख़बरों को दरकिनार करते हुए विरूष्का रोम के लिए रवाना हो चुके है।
रिसेप्शन से पहले इन दोनों के पास करीब एक हफ्ते का समय था और उसका इससे अच्छा इस्तेमाल शायद इन दोनों के लिए और कोई नहीं हो सकता।
बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक ये कपल मंगलवार दोपहर 3 बजे ही रोम के लिए निकल चुका था। अनुष्का और विराट दोनों चाहते थे की उनकी शादी मीडिया और बायकी सभी तामझाम से दूर ही रहे इसलिए इनकी सारी प्लानिंग सीक्रेट ही थी।
ऐसा शायद पहली बार देखा जा रहा है की इतने चर्चित कपल होने के बाद भी लोगों को इनके प्लान्स की जरा भी भनक नहीं लगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट और अनुष्का रिसेप्शन से एक दिन पहले वापस भारत लौटेंगे तब तक उनके रिसेप्शन की तैयारियां यहाँ पर पूरी कर ली जाएँगी।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।













