Raipur में Virat kohli का जलवा एक और शतक, Records की नई उड़ान

By Anjali Maikhuri

Published on:

Virat kohli 84th Century

Virat kohli 84th Century: India or South Africa के बीच रायपुर में खेले गए दूसरे ODI में Virat Kohli ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ कहा जाता है। Virat Kohli ने लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए अपना रिकॉर्ड बढ़ाते हुए 53वां वनडे शतक बनाया। यह शतक उनके करियर का कुल 84वां अंतरराष्ट्रीय शतक भी रहा। कोहली आज 102 रन बनाकर आउट हुए, जब उन्होंने लॉन्ग-ऑन पर कैच थमा दिया। लेकिन तब तक वह टीम को एक मज़बूत स्थिति में ले जा चुके थे।

Virat kohli 84th Century

भारतीय टीम को शुरुआत में बड़ा झटका लगा था। Rohit Sharma और यशस्वी जायसवाल सिर्फ 62 रन के भीतर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। ऐसा लग रहा था कि भारत मुश्किल में फंस सकता है, लेकिन तभी विराट कोहली और रRuturaj Gaikwad ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप की, जिसने मैच का पूरा रुख बदल दिया।

Ruturaj Gaikwad ने भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 105 रन की पारी खेली। उनकी यह पारी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण रही, क्योंकि उन्होंने कोहली के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ों को पूरी तरह दबाव में डाल दिया। दोनों बल्लेबाज़ों का तालमेल इतना शानदार था कि South Africa के गेंदबाज़ बार-बार लाइन और लेंथ खोजते रह गए।

साउथ अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। शुरुआत में उनका फैसला सही भी लग रहा था, जब भारतीय ओपनर्स जल्दी-जल्दी आउट हो गए। लेकिन उसके बाद गायकवाड़ और कोहली ने दिखा दिया कि क्यों उन्हें भविष्य और वर्तमान का भरोसेमंद बल्लेबाज़ माना जाता है।

Virat kohli 84th Century: दुनिया के सबसे ज़्यादा ODI शतक

Virat kohli

विराट कोहली का वनडे में यह 53वां शतक था, जो किसी भी बल्लेबाज़ का किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिनके टेस्ट में 51 शतक थे। कोहली ने इस पारी के बाद एक बार फिर दिखा दिया कि वह सिर्फ रन मशीन नहीं बल्कि एक बेहद स्थिर और खतरनाक बल्लेबाज़ भी हैं, जो किसी भी परिस्थिति में टीम को संभाल सकते हैं।

कोहली की इस पारी में कमाल की शांतता थी। उन्होंने शुरू में गेंद को पढ़ने पर ध्यान दिया, फिर धीरे-धीरे स्ट्राइक रोटेट की और बाद में स्पिनरों तथा तेज़ गेंदबाज़ों दोनों के खिलाफ बड़े शॉट लगाए। उनकी फिटनेस और रनिंग बिटवीन द विकेट हमेशा की तरह शानदार रही।

Virat kohli 84th Century: Back-to-Back Century For Virat Kohli

VIRAT-RUTURAJ

उनकी लगातार दो पारियों में आए शतकों ने भारतीय टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ाया है। टीम अब शृंखला में मज़बूत स्थिति में है और आने वाले मैचों में भी फायदा उठा सकती है। रायपुर की पिच बल्लेबाज़ी के लिए आसान नहीं थी, लेकिन कोहली ने अपनी क्लास से सब कुछ आसान दिखा दिया।

कुल मिलाकर यह मैच भारत के लिए शानदार अभी तक शानदार जा रहा है Virat Kohli की रिकॉर्डतोड़ पारी, गायकवाड़ का शतक और दोनों के बीच बेहतरीन साझेदारी ने टीम को मज़बूती से आगे बढ़ाया। फैंस के लिए यह दिन ख़ास बनता जा रहा है और भारतीय क्रिकेट ने एक बार फिर दुनिया को दिखाया कि “किंग कोहली” अभी भी अपने पुराने रंग में हैं।

Also Read: लाखों की कार-करोड़ों का घर ,जानिए कितनी दौलत के मालिक हैं टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर

Exit mobile version