विराट ने अफगान खिलाडिय़ों को दिया गुरूमंत्र, Mind-Blowing वीडियो

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को वीडियो के माध्यम से दिल को छू लेने वाला एक संदेश दिया। इसके बाद इस वीडियो मैसेज को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कप्तान कोहली को शुक्रिया कहा।

कोहली ने अपने इस मैसेज में अफगानिस्तानी क्रिकेटरों को आदर भाव दर्शाते हुए प्रेरणा दी साथ ही इन खिलाड़ियों की खेल भावना की तारीफ भी की। अपने इस मैसेज में कोहली ने कहा कि मैं आपके टी20 टूर्नामेंट के लिए आपको बधाई देना चाहता हूँ, और क्रिकेट में अब तक के सफर के बाद भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं। यह देखना शानदार रहा है

इसके बाद उन्होंने कहा, मैं आपका पेशन देख सकता हूँ, खासकर खिलाड़ियों ने जैसा खेला, वैसा ही लोगों ने घर में मैच देखकर अपना पेशन साझा भी किया है। हमेशा खुद से इमानदार रहना और सफलता आपके पास आएगी।

आप जो भी करो, पेशन से करना और लक्ष्य तक पहुँचने के लिए कड़ी मेहनत करना। इसके अलावा उन्होंने शपागीजा टी20 टूर्नामेंट में बम धमाके के बाद भी सफल आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी। मैं यह देखता रहा हूँ कि आप लोग क्या कर रहे हैं।

बता दें कि यह टीम आईसीसी इंटर कॉन्टीनेंटल कप के लिए हॉन्गकॉन्ग जाएगी। मिशन रोड ग्राउंड पर यह टूर्नामेंट 20 से 23 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।

गौरतलब है कि 13 सितम्बर को काबुल में एक मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर बम धमाका हुआ था लेकिन इसके बाद भी टूर्नामेंट लगातार चलता रहा और इसमें उनका साथ वहां के दर्शकों ने दिया, जो हर मैच देखने के लिए बिना डरे आते रहे हैं।