विराट-अनुष्का के साथ-साथ टीम इंडिया के इन ​क्रिकेटरों की पत्नियों ने भी रखा करवा चौथ का व्रत,देखें तस्वीरें

By Desk Team

Published on:

पूरे देश में कल के दिन करवाचौथ का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया था। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। रात में चांद निकलने के बाद व्रत रखने वाली महिलाएं छलनी से अपने पति का चेहरा देखती हें। और पति अपने हाथों से पानी पिलाकर अपनी पत्नियों का व्रत खुलवाते हैं।

हर साल की तरह ही इस साल भी सभी सेलिब्रिटी ने करवाचौथ की पूजा की जिनमें से कुछ जोडिय़ों के लिए ये करवाचौथ उनका पहला करवाचौथ था टीम इंडिया में भी अधिकतर क्रिकेटर ऐसे हैं जिनकी शादी हो चुकी है। और इस बार करवाचौथ पर उनकी पत्नियो ने उनके लिए व्रत रखा था ।

कप्तान विराट कोहली, उप कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के अलावा शिखर धवन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव की पत्नियां भी इस बार करवाचौथ का व्रत रखा लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के चार खिलाड़ियों की पत्नियों के लिए यह करवा चौथ ज्यादा खास है।

आइए देखते हैं क्रिकेटरों की करवा चौथ की शानदार तस्वीरें

कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का यह पहला करवा चौथ है। कोहली-अनुष्का ने पिछले साल ही शादी के सात फेरे लिए थे। ‘विरुष्का’ के नाम से मशहूर इस जोड़ी ने इटली के मिलान में पिछले साल 11 दिसंबर को शादी की थी।

टीम इंडिया बेशक पुणे वनडे मैच हार गई लेकिन रिकॉर्ड लगातार तीसरा शतक जड़ने के बाद विराट कोहली ने तुरंत वापस आकर अनुष्का शर्मा का व्रत तुड़वाया और दोनों ने शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। अनुष्का शर्मा खास इस दिन के लिए पुणे पहुंची हुई थीं।

वहीं इनके साथ साथ भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और बॉलीवुड अभिनत्री रहे चुकी गीता बसरा कल एक दूसरे के साथ करवा चौथ की पूजा की और एक लंबे व खुशहाल शादीशुदा जीवन की कामना की।

टीम इंडिया के स्विंग स्पेशलिस्ट भुवनेश्वर कुमार और उनकी पत्नी नूपुर का भी यह पहला करवा चौथ है। दोनों ने पिछले साल ही शादी की थी। भुवनेश्वर कुमार की पत्नी नूपुर पेशे से इंजीनियर हैं और दोनों बचपन से ही एक दूसरे को काफी पसंद करते थे।

रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह भी अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा । रितिका और रोहित की ट्यूनिंग शानदार है। रोहित शर्मा के हर मैच में ही रितिका ​स्टेडियम में उन्हें चीयर करती हुई दिख जाती हैं।