Wimbledon में Virat- Anushka की जोड़ी फिर से वायरल

विराट-अनुष्का की विंबलडन तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं
Virat Kohli and Anushka Sharma
Virat Kohli and Anushka Sharma Image Source: Social media
Published on

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों इंग्लैंड में हैं और एक बार फिर उन्होंने अपने फैंस को चौंका दिया जब वो विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में नजर आए। दोनों ने टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच का मैच देखा, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। विराट और अनुष्का को इस तरह साथ देखकर लोगों को कुछ साल पुराना विंबलडन का एक फोटो याद आ गया, जब दोनों पहली बार इस टेनिस इवेंट में साथ दिखे थे। अब लोगों ने उस पुराने फोटो को भी शेयर करना शुरू कर दिया है और तुलना कर रहे हैं कि दोनों सालों बाद भी कितने शानदार लगते हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि विराट और अनुष्का ने इंग्लैंड में शिफ्ट होने का फैसला सिर्फ इसलिए किया ताकि उनके बच्चों को भारत की मीडिया और पब्लिक लाइमलाइट से दूर एक सादा और शांत जीवन मिल सके। हालांकि, इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन जिस तरह दोनों इस समय इंग्लैंड में लगातार नजर आ रहे हैं, उससे लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि वो लंबे समय के लिए वहीं रह सकते हैं।

जिस मैच को देखने विराट और अनुष्का पहुंचे थे, वो नोवाक जोकोविच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एलेक्स डी मिनौर के बीच हुआ था। शुरू में जोकोविच थोड़ा संघर्ष कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए मैच चार सेट्स में जीत लिया। विराट ने मैच के बाद जोकोविच को ‘ग्लैडिएटर’ कह कर बुलाया, जिससे पता चलता है कि वो उनके खेल के कितने बड़े फैन हैं। जोकोविच ने इस जीत के साथ विंबलडन क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है और अब उनके पास 25वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका है।

सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनमें दोनों बेहद स्टाइलिश और खुश नजर आ रहे हैं। फैंस उनकी सादगी और केमिस्ट्री की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “2015 में साथ आए थे और अब 2025 में भी साथ हैं, वक्त बदल गया लेकिन प्यार और अंदाज़ वही है।”

विराट और अनुष्का का यह पब्लिक अपीयरेंस एक बार फिर यह दिखाता है कि वे न सिर्फ अपने प्रोफेशन में आगे हैं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को भी बहुत सलीके से मैनेज करते हैं। क्रिकेट और फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े नाम जब साथ में किसी मैच का मज़ा लेते हैं, तो वो खुद भी एक चर्चा का विषय बन जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।

दोनों के फैंस को एक बार फिर से एक प्यारी झलक मिली, और यह साफ है कि चाहे मैदान पर हों या मैदान के बाहर, विराट और अनुष्का हमेशा लोगों का दिल जीतने का तरीका जानते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com