विराट और माही भाई की सलाह मददगार: कुलदीप

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में सबसे सफल रहे लेकिन उन्होंने इसका श्रेय कप्तान विराट कोहली और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की सलाह को दिया है। बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप ने पहले मैच में तीन अहम विकेट निकाले और सबसे सफल गेंदबाज रहे। भारत ने यह मैच छह विकेट से जीतकर सीरीज में।0 की बढ़त कायम की। हालांकि कुलदीप ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में अपनी सफलता के लिये अनुभवी खिलाड़यिं धोनी और विराट को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व कप्तान की सलाह से उन्हें सही फैसले लेने में मदद मिलती है।

कुलदीप ने कहा’ मैं मैच में तेज हवा के कारण समझ नहीं पा रहा था कि किस तरह की गेंदें डालनी चाहिये लेकिन फिर माही भाई से मैंने पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं अपनी स्वभाविक गेंदबाजी करूं। वह विकेट के पीछे खड़ रहकर हमें अपनी सलाह देते रहते हैं जिससे हमारा काम बहुत आसान हो जाता है।’ चाइनामैन गेंदबाज ने अपने 10 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट की बेहतरीन गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी, डेविड मिलर और क्रिस मौरिस के अहम विकेट चटकाये। उन्होंने कहा’ हमारी टीम में दो बड़ खिलाड़ हैं और दोनों ही हमें सलाह देते हैं और टीम का बखूबी नेतृत्व कर रहे हैं। माही भाई की सलाह से तो मेरा 50 फीसदी काम हो जाता है क्योंकि वह बहुत अनुभवी हैं। उन्हें बल्लेबाजों की अच्छी समझ है।’ उन्होंने कहा ‘हम अभी नये हैं और कम अनुभव रखते हैं। ऐसे में धोनी हमें लगातार हर स्थिति के बारे में बताते रहते हैं वहीं कप्तान विराट हमपर बहुत भरोसा करते हैं और इससे भी हमारा मनोबल बढ़ता है। उनका जोर हमेशा विकेट निकालने पर रहता है और जब आपका कप्तान आपके साथ हो तो आप भी खुलकर खेल सकते हैं।’

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ