Vikram Rathour Sri lanka Coach: ICC Men’s टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर श्रीलंका क्रिकेट ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक अहम फैसला लिया है। टीम की बल्लेबाज़ी को मजबूत बनाने के लिए भारत के पूर्व बल्लेबाज़ी कोच Vikram Rathour को टीम के साथ जोड़ा गया है। यह फैसला दिखाता है कि श्रीलंका इस बार घरेलू ज़मीन पर वर्ल्ड कप जीतने के लिए पूरी तरह गंभीर है।
Vikram Rathour Sri lanka Coach
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक होगा, जिसकी मेज़बानी श्रीलंका और भारत मिलकर करेंगे। घरेलू हालात का फायदा उठाने के लिए श्रीलंका चाहता है कि उसकी टीम हर विभाग में मज़बूत दिखे, खासकर बल्लेबाज़ी में। हाल के बड़े टूर्नामेंट्स में श्रीलंका की बल्लेबाज़ी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई थी, इसलिए अब अनुभव को टीम से जोड़ा जा रहा है।
Vikram Rathour जनवरी 2026 के middle तक श्रीलंका टीम के साथ जुड़ सकते हैं। इससे उन्हें वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों के साथ अच्छा समय बिताने और उनकी तकनीक व आत्मविश्वास पर काम करने का मौका मिलेगा।
भारत के साथ अनुभव, श्रीलंका को मिलेगा फायदा
विक्रम राठौर पहले भारतीय टीम के बल्लेबाज़ी कोच रह चुके हैं। उन्होंने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर काम किया था। उनके कोच रहते हुए भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। ऐसे में उनका अनुभव श्रीलंका के लिए बहुत काम आ सकता है।
राठौर को युवा और अनुभवी दोनों तरह के खिलाड़ियों के साथ काम करने का अच्छा अनुभव है। वह बल्लेबाज़ों को दबाव में खेलने, सही शॉट चुनने और टी20 फॉर्मेट के हिसाब से सोचने में मदद कर सकते हैं। श्रीलंका की टीम में कई टैलेंटेड बल्लेबाज़ हैं, जिन्हें सही दिशा और भरोसे की ज़रूरत है।
इसी बीच श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज़ के लिए अपनी टीम भी घोषित कर दी है। दासुन शनाका को एक बार फिर कप्तान बनाया गया है। माना जा रहा है कि अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी टीम की कमान संभाल सकते हैं।
टीम में पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, चरित असलंका, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। यह टीम युवा जोश और अनुभव का अच्छा मेल है। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज़ इन खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगी।
Also Read: Yuvraj Singh के शुक्रगुजार हैं Stuart Broad बचाए Career के 5 साल
