VIDEO: जब तेज गेंदबाजी छोड़ स्पिनर बने लसिथ मलिंगा, झटके 3 विकेट

By Desk Team

Published on:

अब तक आपने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की तूफानी गेंदबाजी करते हुए देखा होगा। लसिथ मलिंगा दुनिया में अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। मलिंगा के यॉर्कर गेंद को दुनिया के बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी खेलने से डरता है। अभी हाल में एक इंटरव्यू के दौरान खुद विराट कोहली ने माना था कि उन्हें मलिंगा की यॉर्कर गेंद सबसे खतरनाक लगती है। विराट ने खुद स्वीकार किया था कि 2011 के वर्ल्डकप में जब वह क्रीज पर गए थे, तो उन्हें यही डर लग रहा था कि कहीं मलिंगा उन्हें पहली ही गेंद यॉर्कर न डाल दें। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मलिंगा अब तेज नहीं ऑफ स्पिनर गेंदबाजी करने लगे हैं। दरअसल लसिथ मलिंगा इस नए रूप में तब नजर आए जब वह श्रीलंका में एक लोकल टूर्नामेंट खेल रहे थे।

एमसीए ‘ए’ डिविजन टूर्नामेंट में मलिंगा तीजे टीम के कप्तान हैं। इसी दौरान उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी की स्किल्स दिखाईं। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी टीम को मैच भी जिताया मलिंगा ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से विरोधी टीम एलबी फाइनेंस टीम को 25 ओवर में 125 के स्कोर पर रोक दिया। लेकिन बारिश से प्रभावित इस मैच उनकी टीम को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 82 रन का लक्ष्य मिला। इसे मलिंगा की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। स्पिनर के तौर पर मलिंगा तीन विकेट लेने में भी कामयाब रहे।