विराट कोहली का यह बड़ा फैसला साबित हुआ गलत, गंवा दिया ये मौका

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पर्थ के मैदान में आज यानी 14 दिसंबर को शुरु हुआ है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

बता दें कि दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने कोई भी बदलाव नहीं किया है। भारतीय टीम की बात करें तो वह इस मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर रही है।

बेहतरीन शुरुआत की ऑस्ट्रेलिया ने

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में लंच तक 26 ओवरों में 66 पर बिना नुकसान का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच उस समय 28 रनों पर खेल रहे थे तो वहीं मार्कस हैरिस 36 रन बनाकर खेल रहे थे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी 15वें ओवर में ही पारी का अर्धशतक पूर कर लिया था।

इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की अगर बात करें तो मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की है। हालांकि उनको कोई विकेट नहीं मिल पाया था। लेकिन शमी ने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिय टीम के सलामी बल्लेबाज को बहुत परेशान किया था।

पड़ सकती है विराट की ये गलती टीम पर भारी

ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी का 11वां ओवर मोहम्मद शमी कर रहे थे। क्रीज पर उनके सामने आरोन फिंच थे और शमी की अंदर आती हुई गेंद में वो चकमा कहा गए। इस गेंद पर भारतीय टीम ने बहुत तेज अपील की लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया।

विराट कोहली कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गए थे। जैसा की वह हमेशा ही मैदान पर उत्साहित हो जाते हैं। उन्होंने अंपायर को रिव्यू करने को कहा लेकिन फिंच आउट नहीं थे। गेंद ऊपर जा रही थी इसी के साथ भारतीय टीम ने अपना रिव्यू गवां दिया।

यहां देखें वीडियो

भारतीय टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी हैं मैदान में

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम बिना किसी विशेषज्ञ स्पिनर के मैदान में उतरी है। कप्तान विराट कोहली ने हनुमा विहारी के ऑफ स्पिन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

भारत ने साल 2012 में भी पर्थ में केवल तेज गेंदबाजों के साथ उतरा था। तब महेंद्र सिंह धोनी ने जहीर खान, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और आर.विनय कुमार को मैदान पर आजमाया था। वीरेंद्र सहवाग ने अपनी ऑफ स्पिन से 7.2 ओवर किए थे और कोहली भी इसका अनुसरण कर सकते हैं।

Exit mobile version